Ajinkya Rahane Biography In Hindi, अजिंक्य रहाणे जीवन परिचय

294

Table of Contents

Ajinkya Rahane Biography In Hindi, अजिंक्य रहाणे जीवन परिचय age,wife,family,ipl team ,networth,ipl salary,wife name,international record

Ajinkya Rahane Biography In Hindi दोस्तों आज हम जिस शख्स की बात कर रहे हैं उस शख्स ने अपनी जिंदगी में काफी संघर्ष किया है और वह टीम इंडिया के उतार-चढ़ाव के बीच लगातार अंदर-बाहर टीम में होते रहे हैं जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं अजिंक्य रहाणे की अजिंक्य रहाणे  ने अपने रणजी  डेब्यू मैच में शतक लगा कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था अजिंक्य रहाणे  भारतीय टीम के मध्यम क्रम के बल्लेबाज हैं और अभी भी भारतीय टेस्ट टीम में लगातार खेल रहे हैं,

Ajinkya Rahane Biography In Hindi अजिंक्य रहाणे जीवन परिचय

  • पूरा नाम अजिंक्य मधुकर रहाणे
  • जन्म 5 जून 1988 (आयु 32) मुम्बई, महाराष्ट्र, भारत
  • भूमिका बल्लेबाज
  • राष्ट्रीय पक्ष भारत
  • टेस्ट में डेब्यू   ऑस्टेलिया 
  • बल्लेबाजी दाहिने हाथ

अजिंक्य रहाणे शुरुवाती जीवन Ajinkya Rahane lifestory 

अजिंक्य रहाणे का जन्म 6 जून 1988 को महाराष्ट्र के डोंबिवली में हुआ था अजिंक्य रहाणे के पिता का नाम मधुकर बाबुराव रहाणे है वही  बात की जाए अजिंक्य रहाणे की पढ़ाई की तो अजिंक्य रहाणे ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के जोशी स्कूल से की है अजिंक्य रहाणे ने अपने करियर को पटरी पर ला कर अपने बचपन के प्यार और दोस्त राधिका धोपावकर से शादी कर ली है शादी उन्होंने साल 2014 में हिंदू रीति-रिवाज से की थी,

अजिंक्य रहाणे का शुरुआती करियर ठीक रहा है अजिंक्य रहाणे ने मात्र 7 साल के थे तब से उन्हें क्रिकेट का शौक है और उन्होंने  क्रिकेट की प्रैक्टिस स्टार्ट कर दी थी इसके लिए उन्होंने एक क्रिकेट क्लब को ज्वाइन किया था जो अजिंक्य रहाणे की उम्र 17 साल हो गई थी तब उन्होंने भारत के पूर्व बेस्टमैन प्रवीण आमरे से ट्रेनिंग लेना स्टार्ट किया था आपको बता दें कि प्रवीण आमरे ने अय्यर को भी ट्रेनिंग दी थी,

अजिंक्य रहाणे डेब्यू  रणजी मैच में सतक Ajinkya Rahane debut satak

बात की जाए अजिंक्य रहाणे की शुरुआती प्रथम श्रेणी मैच की तो अजिंक्य रहाणे ने अपना पहला मैच मुंबई टीम में खेला था उनका पहला मैच कराची अर्वन से हुआ था और अजिंक्य रहाणे पर कोच  को ज्यादा भरोसा था इसके लिए उन्होंने अजिंक्य रहाणे को टीम में शामिल किया था अजिंक्य रहाणे ने अपने पहले ही मैच में खुद को सही साबित किया और 143 रन की धमाकेदार पारी खेली जिसके बाद अजिंक्य रहाणे पर सबकी निगाहें आकर टिक गई,

अजिंक्य रहाणे के इस शतक के बाद उनका आत्मविश्वास इतना ज्यादा बढ़ गया कि उन्होंने कभी भी अपने करियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा  अजिंक्य रहाणे को मुंबई की रणजी टीम में चुना गया और उन्होंने 2007  में रणजी टीम में धमाकेदार प्रदर्शन किया और अपने फॉर्म को बरकरार रखा अजिंक्य रहाणे ने रणजी के अपने दूसरे सीजन में 1089 रन बनाए थे उनके लिए यह  बहुत बड़ा स्कोर था,

अजिंक्य रहाणे इंटरनेशनल डेब्यू Ajinkya Rahane international debut

अजिंक्य रहाणे के रणजी के प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय कंट्रोल बोर्ड ने अजिंक्य रहाणे को  टेस्ट टीम में शामिल करने का  सोचा और अजिंक्य रहाणे को 2011 के वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में चुना गया लेकिन अजिंक्य रहाणे को वेस्टइंडीज में खेलने का मौका नहीं मिला और अजिंक्य रहाणे की किस्मत बहुत खराब रही और उन्हें प्लेइंग इलेवन में आने के लिए 16 महीने का समय लगा और अजिंक्य रहाणे  को अपना पहला मैच ऑस्टेलिए के खिलाफ खेलने का मौका मिला और उन्होंने वहां अच्छा प्रदर्शन किया,

अजिंक्य रहाणे इंटरनेशनल करियर एंड डेब्यू

अजिंक्य रहाणे टेस्ट डेब्यू  करियर  Ajinkya Rahane test debut

बात की जाए अजिंक्य रहाणे के करियर की तो अजिंक्य रहाणे ने अपना टेस्ट डेब्यू 22 मार्च 2013 को आस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था उन्होंने इस टेस्ट में पहली पारी में मात्र 7 रन बनाए थे इस पारी में उन्होंने 19 गेंदों  का सामना किया और एक धमाकेदार चौका भी लगाया था वही बात की जाए सेकंड इनिंग की तो अजिंक्य रहाणे ने दूसरी पारी में मात्र 1 रन बनाया था और उन्होंने 5 बोलों का सामना किया था और यह मैच इंडिया छह विकेट से जीत गई थी

अजिंक्य रहाणे वनडे डेब्यू करियर Ajinkya Rahane

बात की जाए अजिंक्य रहाणे के वनडे करियर की तो अजिंक्य रहाणे ने अपना पहला  ओडीआई डेब्यू सितंबर 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था और उन्होंने अपनी पहले वनडे मैच में 40 रन की पारी खेली थी जिसमें उन्होंने 44 गेंद का सामना किया था इस पारी में उन्होंने 6 चौके लगाए थे हालांकि यह मैच बारिश की भेंट चढ़ गया जिसके बाद पूरा नहीं हो पाया इस मैच में भारत ने 50 ओवर में 274 रन सात विकेट पर बनाए थे,

अजिंक्य रहाणे टी20 डेब्यू करियर Ajinkya Rahane t20 debut

बात की जाए अजिंक्य रहाणे की T20 डेब्यू  की तो अजिंक्य रहाणे ने टी-20 में आपका अपना पहला मैच 31 अगस्त सन 2011 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था और इस टी-20 मुकाबले में अजिंक्य रहाणे ने 61 रन की धमाकेदार पारी खेली थी इसमें उन्होंने 40 बॉल का सामना किया था और आठ चौके लगाए थे इस मैच में उनका स्ट्राइक रेट 156 का  रहा था और यह मैच इंडिया 6 विकेट से हार गया था इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 165 रन बनाए थे 10 विकेट पर

अजिंक्य रहाणे आईपीएल डेब्यू करियर Ajinkya Rahane ipl t20 debut

अजिंक्य रहाणे ने अपना पहला आईपीएल मुकाबला अप्रैल 2008 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ खेला था आज इनका ने 2008 में मुंबई के लिए टैबू किया था और उन्होंने अपने पहले मैच में 34 रन बनाए थे और 19 बोलों का सामना किया था इस मैच में उन्होंने धमाकेदार 3sixty लगाए थे हालांकि यह में डेक्कन चार्जर्स 10 विकेट से जीत गई थी,

अजिंक्य रहाणे करियर और रिकॉर्ड Ajinkya Rahane career and record

अजिंक्य रहाणे के टोटल कैरियर की बात की जाए तो अजिंक्य रहाणे ने अभी तक टेस्ट मैच की 66  मैच के 111 इनिंग में 4245 रन बनाए हैं जहां पर उनका और बात की जाए उनके शतक की तो अभी तक उन्होंने 11 शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं, अजिंक्य रहाणे ने वनडे की 90 मैच की 87 पारी में 2962 रन बनाए हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 111 है और उन्होंने वनडे में 3 शतक और 24 अर्धशतक भी लगाए है  अजिंक्य रहाणे ने अभी तक 20  T20 मैच की 20 इनिंग में 375 रन बनाए हैं जबकि उनका सर्वाधिक स्कोर 61 राण है अजिंक्य रहाणे की आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने आईपीएल के 149 मैच में 140 इनिंग में 3933 रन बनाए हैं उनका हाईएस्ट स्कोर 105 रहा है इस दौरान उन्होंने दो शतक और 28 अर्धशतक लगाए हैं,

अजिंक्य रहाणे आईपीएल टीम Ajinkya Rahane ipl team

अजिंक्य रहाणे को शुरुआत में आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने खरीदा था और आईपीएल में उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए 97 मैच खेले हैं और 37 के एवरेज से रन बनाए हैं इसके बाद अजिंक्य रहाणे को 2016 में  राइजिंग पुणे स्टार ने खरीद लिया था और उन्होंने 2016 17 उसी के साथ खेला इसके बाद अजिंक्य रहाणे को राजस्थान  ने खरीद लिया और अभी अजिंक्य रहाणे राजस्थान रॉयल्स में खेलते हैं

अजिंक्य रहाणे वाइफ नाम Ajinkya Rahane wife name

अजिंक्य रहाणे की वाइफ का नाम राधिका धोपावकर है और उन्होंने इनसे शादी सन 2014 में की थी,

अजिंक्य रहाणे वाइफ उम्र Ajinkya Rahane wife age

अजिंक्य रहाणे की वाइफ की उम्र 29 साल है उनका जन्म 10 अप्रैल 1991 को हुआ था

अजिंक्य रहाणे उम्र Ajinkya Rahane age

अजिंक्य रहाणे का जन्म 6 जून 1988 को हुआ था वह तो 2020 के हिसाब से उनकी उम्र 32 साल है,

अजिंक्य रहाणे इंस्टाग्राम followers Ajinkya Rahane instagram

अजिंक्य रहाणे को इंस्टाग्राम पर 369000 लोग फॉलो करते है और 113 लोगों को अजिंक्य रहाणे फॉलो करते हैं उनके इंस्टाग्राम पर 379 पोस्ट शेयर की हैं,

अजिंक्य रहाणे ट्विटर followers  Ajinkya Rahane twitter

अजिंक्य रहाणे के ट्विटर पर 59 लाख फॉलोअर्स हैं और उन्होंने ट्विटर ज्वाइन अगस्त 2011 में किया था अजिंक्य रहाणे  ट्विटर पर मात्र 84 लोगों को फॉलो करते हैं

अजिंक्य रहाणे आईपीएल सैलरी  Ajinkya Rahane ipl salary

अजिंक्य रहाणे   आईपीएल में खेलते हैं और उन्हें आईपीएल में राजस्थान हर साल ₹4 करोड़  पे करती है

अजिंक्य रहाणे नेटवर्थ Ajinkya Rahane networth

अजिंक्य रहाणे की नेटवर्थ  9 मिलियन यूएस डॉलर यानी कि 90 लाख  डॉलर है

अजिंक्य रहाणे आईपीएल टीम captan

अजिंक्य रहाणे आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए कैप्टन भी रह  चुके हैं हालांकि राजस्थान रॉयल्स में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम की कप्तानी से हटा दिया गया था और बाद में स्टीव स्मिथ को राजस्थान रॉयल्स के नए कप्तान बनाया गया था,

Ajinkya Rahane Biography In Hindi final ward

दोस्तों हमने इस आर्टिकल में अजिंक्य रहाणे  के बारे में बताया है अजिंक्य रहाणे से संबंधित सब कुछ बताया है अगर आपको लगता है कि हमसे कुछ छूट गया है या कोई जानकारी अजिंक्य रहाणे के बारे में गलत दी गई है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here