akshay kumar biography in hindi अक्षय कुमार बायोग्राफी इन हिंदी,

279

Table of Contents

akshay kumar biography in hindi अक्षय कुमार बायोग्राफी इन हिंदी,age,family,instagram followers,wife,children,upcomming movie,real name,height and weight

akshay kumar biography in hindi अक्षय कुमार एक ऐसा नाम है जिसे आज भारत का बच्चा-बच्चा जानता है क्योंकि अक्षय कुमार एक सुपरस्टार है अक्षय कुमार का जन्म 9 सितंबर 1967 को अमृतसर में हुआ था जो भारत के पंजाब राज्य में आता है अक्षय कुमार दिल्ली के चांदनी चौक में पले बढ़े हैं और मुंबई के कोलीवाड़ा गए वहां पर उन्होंने अपनी शिक्षा प्राप्त की तो दोस्तों इस akshay kumar biography in hindi में हम जानेंगे कैसे एक मार्शल आर्ट से अक्षय कुमार बने बॉलीवुड के सुपरस्टार

akshay kumar biography in hindi अक्षय कुमार बायोग्राफी हिंदी 

  • नाम अक्षय कुमार 
  • जन्म अमृतसर, पंजाब, भारत
  • व्यवसाय फिल्म अभिनेता
  • ऊंचाई 5 फीट 11 इंच (1.80 मी॰)
  • जीवनसाथी ट्विंकल खन्ना (२००१ – वर्तमान)
  • राष्ट्रीयता भारतीय, कनाडा की नागरिकता बाद में मिली
  • स्कूल (School) डॉनबोस्को स्कूल, मिरिक, 
  • धर्म (Religion) हिन्दू
  • खास दोस्त (Best Freinds) डिम्पल कपाडिया, अजय देवगन, जॉन अब्र्हाम
  • जन्म स्थान (Birth place) अमृतसर पंजाब
  • जन्मदिन (Birth date) 9 सितम्बर 1967
  • वास्तविक नाम (Real Name) राजीव हरी ओम भाटिया

 

अक्षय कुमार की उम्र  Akshay Kumar age

अक्षय कुमार का जन्म 9 सितंबर 1967 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था अक्षय कुमार की एज 53 साल है

अक्षय कुमार शिक्षा  Akshay Kumar shiksha

अक्षय कुमार ने अपनी शिक्षा डॉन बॉस्को स्कूल से ग्रहण किया इसके बाद उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई गुरु नानक कॉलेज से की है

अक्षय कुमार शुरुवाती करियर Akshay Kumar career

अक्षय कुमार को मार्शल आर्ट्स बहुत पसंद थे और वह मार्शल आर्ट सीखने के लिए बैंकॉक चले गए अक्षय कुमार ने वाह पर सेफ की नौकरी की और कुछ समय नौकरी करने और मार्शल आर्ट सीखने के बाद वह भारत आ गए और मुंबई में मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग देने लगे लेकिन अक्षय कुमार का एक दोस्त था वह उन्हें एक मॉडल बनाना चाहता था और वाह  अक्षय कुमार के फोटो खींचता रहता था जिसके कारण अक्षय कुमार को भी फोटो खिंचवाने का शौक था और वह काफी फोटो खींचता था इसी वजह से अक्षय कुमार एक मार्शल आर्ट से फिल्मी दुनिया में आ गए

अक्षय कुमार फैमिली Akshay Kumar family

अक्षय कुमार के पिता का नाम हरिओम भाटिया है और वाह इंडियन आर्मी में सैनिक थे और उन्होंने बाद में सैनिक पद  छोड़कर यूनिसेफ में अकाउंटेंट की जॉब की है अक्षय कुमार की मां का नाम अलका भाटिया है और वाह  एक घरेलू  महिला है अक्षय कुमार की बहन का नाम अलका भाटिया है

अक्षय कुमार फिल्मी करियर Akshay Kumar filmy career

अक्षय कुमार को कराटे का शौक था लेकिन उनको थोड़ा बहुत एक्टिंग का शौक भी था उनकी फोटो को देखकर उन्हें 1991 में फिल्म सौगंध में काम करने का मौका मिला हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचा पाई और अक्षय कुमार की यह फिल्म ठीक-ठाक ही सही

अक्षय कुमार को अपने करियर में ज्यादा सफलता नहीं मिल रही थी और उनकी बॉलीवुड में फिल्में चल नहीं रही थी लेकिन अक्षय कुमार की किस्मत में जब पलटी मारी जब उन्होंने खिलाड़ी सीरीज पर काम करना स्टार्ट किया और इस खिलाड़ी सीरीज ने अक्षय कुमार की किस्मत बदल दी बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से जाने जाने लगे खिलाड़ी सीरीज में उनकी कुछ फिल्में आई जैसे कि तू खिलाडी मैं अनाड़ी इंटरनेशनल खिलाड़ी खिलाड़ी 786 मिस्टर एंड मिसेस खिलाडी खिलाडी 420 खिलाड़ी 786 फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही

अक्षय कुमार ने कुछ रोमांटिक फिल्मों में भी काम किया है जिसमें उनका अभिनय देखने नहीं बनता उनकी फिल्मे  जैसे की धड़कन दिल्लगी अंदाज इन फिल्मों में अक्षय कुमार ने काफी रोमांटिक किरदार निभाया है

अक्षय कुमार ने कॉमेडी फिल्मों में भी काम किया है और उनकी कॉमेडी हमेशा से पसंद की जाती है क्योंकि वह कॉमेडी एक अलग अंदाज से करते हैं और आज भी उनका कॉमेडी वाला रूप देखने को मिलता है अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्मों में फिल्म हेरा फेरी जो बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट रही थी इसके अलावा मुझसे शादी करोगी बेलकम गरम मसाला हाउसफुल जैसी कॉमेडी मूवी रही है इन मूवी में अक्षय कुमार ने जबरदस्त कॉमेडी की है और पब्लिक को  खूब इंटरटेनमेंट किया है

अक्षय कुमार के करियर में एक समय ऐसा आया था जब् बॉलीवुड में सुपर डुपर हिट फिल्मों के अलावा सुपर फ्लॉप फिल्में लाने में भी माहिर हो गए थे और उनके करियर में कई फ्लॉप फिल्में भी आई लेकिन अक्षय कुमार ने कभी जिंदगी में हार नहीं मानी और लगातार काम करते रहे और आज के टाइम में अक्षय कुमार की लगभग हर फिल्म सुपरहिट होती है और वह ज्यादातर मूवी देशभक्ति के रुप में बनाते हैं

अक्षय कुमार movies Akshay Kumar movies

अक्षय कुमार की फिल्मों की लिस्ट 1992 में खिलाड़ी 1999 मोहरा 1994 संघर्ष 2001 अजनबी 2013 फेरी 2002 है मैंने प्यार किया है 2004 खाकी 2003 अंदाज 2004 मुझसे शादी करोगी फिर हेरा फेरी गरम मसाला नमस्ते लंदन भूल भुलैया बेलकम हे बेबी हाउसवाइफ राउडी राठौर सिंह इज किंग स्पेशल 26 बेबी हॉलीडे देसी बॉयज जौली एलएलबी पैडमैन मिशन मंगल टॉयलेट एक प्रेम कथा और गुड न्यूज़ जो दिसंबर 2019 में रिलीज हुई थी इसके बाद लक्ष्मी बॉम्ब अक्षय कुमार की 2020 में रिलीज होने वाली है

अक्षय कुमारआने वाली फिल्म Akshay Kumar upcoming movie

अक्षय कुमार की आने वाली मूवी में सूर्यवंशम है जिसका निर्देशक रोहित शेट्टी कर रहे हैं और निर्माता करण जौहर है यह फिल्म 2020 में रिलीज होना थी लेकिन कोरोना  के कारण इसे रिलीज नहीं किया गया

अक्षय कुमार की 2020 में फिल्म पृथ्वीराज भी रिलीज़ होना थी जो कि पृथ्वीराज चौहान की बायोग्राफी पर बनाई गई है लेकिन कोरोना के कारण यह फिल्म रिलीज नहीं हो पाई अब यह फिल्म 2021 में रिलीज होगी हालांकि उनकी बच्चन पांडे की डेट को भी टाल दिया गया है और यह भी 2021 में रिलीज होगी

अक्षय कुमार पत्नी और बच्चे Akshay Kumar wife and children

अक्षय कुमार की शादी डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना की बेटी टिंकल खन्ना से 17 जनवरी 2001 को हुई थी और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड में एक्टर्स रह चुकी हैं और अब वह फिल्मों में काम नहीं करती अक्षय कुमार के दो बच्चे भी हैं जिनका नाम  नितारा और अर्नव है

अक्षय कुमार विवाद 

अक्षय कुमार के कुछ विवाद भी रहे हैं जिनमें एक विवाद यह भी हुआ था कि अक्षय कुमार कैनेडा के नागरिक हैं और  उनके पास भारत की नागरिकता नहीं है हालांकि बाद में अक्षय कुमार ने अपनी कनाडा की नागरिकता को छोड़ करके भारत की नागरिकता ले ली उन पर आरोप लगे थे देशभक्ति दिखाबा हैं लेकिन रियल में नहीं है

अक्षय कुमार की एक फिल्म सन 2018 में रिलीज हुई थी जिसका नाम पैडमैन था उस फिल्म के कारण अक्षय कुमार को काफी विवाद झेलना पढ़ा था क्योंकि

अक्षय कुमार फिल्म पैडमैन का प्रमोशन करने के लिए कॉमेडी शो में गए थे जहां पर उन्होंने मल्लिका दुआ का काफी मजाक उड़ाया था जिसके बाद उनके पिता ने अक्षय कुमार को ट्विटर पर आड़े हाथ लिया था और दोनों के बीच जंग छिड़ गई थी अक्षय कुमार की पत्नी भी इस जंग में कूद गई थी और उन्होंने अक्षय कुमार को सपोर्ट भी किया था

अक्षय कुमार अवार्ड  Akshay Kumar award

  • अक्षय कुमार को 2013 में बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया गया था जो कि उन्हें फिल्म रॉउडी राठोर से मिला था
  •  अक्षय कुमार को सन 2009 में पद्मश्री सम्मान जो भारत का सबसे बड़ा सम्मान होता है उस से सम्मानित किया गया था
  •  अक्षय कुमार को जौली एलएलबी फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड जो कि सन 2018 में दिया गया था
  •  अक्षय कुमार को फिल्म रुस्तम के लिए सन 2017 में बेस्ट एक्टर के लिए नेशनल अवार्ड दिया गया था
  • अक्षय कुमार को सन 2009 में बेस्ट एक्टर  एशियाई फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया था
  • अक्षय कुमार को राजीव गांधी पुरस्कार भी था और यह अवार्ड उन्हें सन 2004 में दिया गया था
  •  अक्षय कुमार कॉमेडी भी करते हैं और इसके लिए उन्हें सन 2006 में बेस्ट कॉमेडी एक्टर का अवार्ड दिया गया था
  • अक्षय कुमार की नेशनलटी पहले कनाडियन थी लेकिन उन्होंने 2018 में भारत की नागरिकता ले ली है और कनाडियन नागरिकता को छोड़ दिया है

अक्षय कुमार हाइट एंड वेट  Akshay Kumar height weight

अक्षय कुमार की हाइट 5 फिट 11 इंच और अक्षय कुमार का वजन 80 किलोग्राम है

अक्षय कुमार इंस्टाग्राम फॉलोवर्स  Akshay Kumar instagram followers

अक्षय कुमार के इंस्टाग्राम पर 48 मिलीयन फॉलोअर्स हैं और वह इंस्टाग्राम पर पांच लोगों को फॉलो करते हैं अक्षय कुमार ने अभी तक इंस्टाग्राम पर 1563 पोस्ट शेयर की है

अक्षय कुमार ट्विटर Akshay Kumar twitter followers

अक्षय कुमार के ट्विटर पर 40 मिलीयन फॉलोअर्स हैं और अक्षय कुमार टि्वटर पर 26 लोगों को फॉलो करते हैं अक्षय कुमार ने ट्विटर ज्वाइन अप्रैल 2009 में किया था

अक्षय कुमार फैमिली मेम्बर  Akshay Kumar family member

अक्षय कुमार की फैमिली में अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना उनके बेटे अर्णव उनकी बेटी नितारा जबकि उनकी मां अरुणा भाटिया और उनकी बहन अलका भाटिया है

अक्षय कुमार रियल नाम Akshay Kumar real name

अक्षय कुमार का रियल नेम राजीव हरी ओम भाटिया है

akshay kumar biography in hindi पब्लिक की राय 

दोस्तों हमने इस akshay kumar biography in hindi में अक्षय कुमार के बारे में सब कुछ बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखी akshay kumar biography in hindi अच्छी लगती है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखी बायोग्राफी कैसी लगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here