Amrish Puri Biography in hindi , Age,Wife, Death Cause, Facts & More

290

Amrish Puri  Biography in hindi , Age,Wife, Death Cause, Facts & More

Amrish Puri Biography in hindi अमरीश पुरी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है क्योंकि बॉलीवुड में शायद ही कोई ऐसा विलन होगा जो अमरीश पुरी की तरह फेमस हुआ हो Amrish Puri के विलेन के रोल काफी  सराहा गया है और बॉलीवुड में गब्बर के बाद अगर किसी  विलन को सबसे जायदा हिट हुआ है मिस्टर इंडिया में मोगांबो बनकर Amrish Puri ने काफी वाहवाही लूटी थी उसके बाद उन्हें दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे मैं सिमरन के पिता बनकर  भी दिल को छू लेने वाले पिता का किरदार निभाया था अमरीश पुरी दोस्त और विलेन तीनों रोल में अच्छे किरदार निभाते आए हैं, आज Amrish Puri हमारे बीच नहीं है क्योंकि अमरीश पुरी का निधन काफी पहले हो चुका है।

Amrish Puri family

Amrish Puri family का जन्म पंजाब के गांव में हुआ था।  उनके पिता का नाम लाला निहाल सिंह था।  और उनकी मां का नाम वेद कोर  था अमरपुरी  चार बहन भाई थे उनके चारों बहिन  भाई  के नाम चमन पुरी मदन पुरी और बड़ी बहन चंद्रकांता और उनके छोटे भाई हरीश पुरी हैं।

Amrish Puri study

Amrish Puri study अमरीश पुरी ने अपनी पढ़ाई पंजाब से ही की है इसके बाद बाह पढ़ने के लिए शिमला चले गए वहां पर उन्होंने  एबीएम कॉलेज बीएम से  अभिनय की पढ़ाई की है शुरू में बाह  कर छोटे-मोटे कार्यक्रम करते थे बाद में उन्होंने फिल्मी दुनिया का रुख किया Amrish Puri  एक ऐसे अभिनेता थे जिनका कार्यक्रम देखने के लिए इंदिरा गांधी और अटल बिहारी वाजपेई जैसे लोग आते थे।

Amrish Puri career

Amrish Puri career  अमरीश पुरी ने 1960 में कला की दुनिया में अपना कदम रखा था और उन्होंने सबसे पहले सत्यम दुबे और गिरीश कर्नाड के द्वारा लिखे गए कुछ नाटकों में  प्रस्तुतियां दी थी इसके बाद उन्होंने साल 1971 में फिल्मों में काम करना स्टार्ट किया और उनकी पहली फिल्म प्रेम पुजारी हुई जिस फिल्म ने से उन्हें  हिंदी सिनेमा में स्थापित कर दिया इसके बाद 1979  और 80 के दशक में बतौर खलनायक के रूप में काम करने लगे और 1987 और 90 के बीच उन्होंने बतौर खलनायक के रूप में अपनी भूमिका की छाप छोड़ने लगे थे इसके साथ ही 1987 में आई मिस्टर इंडिया ने तो मानो उनका  कैरियर बदल दिया उनका  मुगम्बो बाला किरदार लोगों के दिमाग में छवि बनी हुई है दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे में सकारात्मक भूमिका भी है।

Amrish Puri movie

Amrish Puri movie अमरीश पुरी ने हिंदी के अलावा और भी पंजाबी तेलुगू तमिल और हॉलीवुड जैसी फिल्मों में काम किया है और Amrish Puri ने अपने करियर में 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है उनकी बॉलीवुड में कुछ फिल्में काफी ज्यादा हिट रही इनमें नगीना तेरेदेव राम लखन करन अर्जुन विश्वात्मा कोयला जैसी मूवी शामिल है जिनमें Amrish Puri ने  खलनायक का किरदार निभाया था अमिताभ के निधन से पहले उनकी आखिरी फिल्म 2005 में रिलीज हुई थी उस फिल्म का नाम कृष्णा है। वाह  12 जनवरी 2005 को रिलीज हुई थी।

Amrish Puri एक ऐसे एक्टर है उनका किरदार आज भी लोगों के दिल में दिमाग में इस तरह बसा हुआ है कि आज उनके निधन के 15 साल बाद भी अमरीश पुरी को याद किया जाता है।  उन्होंने कुछ विलेन के रोल में तो कुछ एक अच्छे पिता के रोल में कभी दोस्त के रोल में इतने अच्छे-अच्छे  किरदार निभाए हैं कि आज भी उनकी यादें दिमाग से नहीं जाती और उनका मुँगबो  वाला किरदार तो ऐसा लगता है कि आज के युग में जिन्दा है क्योंकि मोगांबो   का किरदार 1987 में  आया था तकरीबन आज से 34 साल पहले लेकिन आज भी उनका किरदार इतना अच्छा है कि 2020 21 22 50 तक भी उनकी बराबरी कोई नहीं कर सकता।

Amrish Puri death

Amrish Puri death अमरीश पुरी का जन्म 22 जून 1932 को नवांशहर पंजाब में हुआ था और उनकी मृत्यु 72 वर्ष की आयु में ब्रेन हेमरेज के कारण 12 जनवरी सन 2005 में मुंबई में हुआ हुई है।

Amrish Puri wife

Amrish Puri wife अमरीश पुरी की शादी उर्मिला दिवाकर के साथ 1957 में हुई थी और Amrish Puri wife के बेटे और एक बेटी है बेटा का नाम राजीव है और बेटी का नाम नैना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here