hanuma vihari biography in hindi हनुमा विहारी जीवन परिचय

285

Table of Contents

hanuma vihari biography in hindi हनुमा विहारी जीवन परिचय age girlfriend wife family ipl team test debu international career more 

हनुमा विहारी एक भारतीय क्रिकेटर हैं और उन्होंने अपने टैलेंट की दम पर टीम इंडिया में जगह बनाई है जहां पर अच्छे अच्छे खिलाड़ी नहीं पहुंच पाए वहां तक हनुमा बिहारी का सफर आज हम hanuma vihari biography in hindi में जानेंगे तो दोस्तों आपको हनुमा विहारी के बारे में जानने के लिए हनुमा विहारी hanuma vihari biography in hindi को लास्ट तक जरूर पड़े

hanuma vihari biography in hindi हनुमा विहारी जीवन परिचय

  • पूरा नाम गड़े हनुमा विहारी
  • जन्म 13 अक्टूबर 1993 (आयु 27
  • बल्लेबाजी दाहिने हाथ
  • गेंदबाजी राइट हैंड 
  • 2010–2016 घरेलू टीम हैदराबाद
  • 2013, 2015 आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद
  • 2019 आईपीएल टीम,दिल्ली कैपिटल्स 

 हनुमा विहारी शुरुबाति जीवन hanuma vihari life story

हनुमा विहारी का जन्म आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में 13 अक्टूबर सन 1993 को हुआ था जब हनुमा विहारी मात्र 9 साल के थे तब उनके पिता का निधन हो गया था जब हनुमा विहारी बहुत छोटे थे तब उनके पिता उनको एक बार अंबाती रायडू का बल्ला दिखाने के लिए हैदराबाद की एक जगह है जिमखाना जिसका नाम है वहां पर लेकर गए थे जहां पर हनुमा विहारी ने अंबाती रायुडु का बल्ला देखा और उन्होंने उसी दिन कसम खा ली कि मैं क्रिकेट में कुछ ना कुछ करूंगा क्योंकि उन्होंने सोचा कि जिस खिलाड़ी का बल्ला देखने में इतनी दूर आया हूं उस खिलाड़ी को देखने के लिए कितने लोग आते होंगे या सोचकर उन्होंने भी सोचा कि मैं भी एक बहुत बड़ा खिलाड़ी बनूंगा

बात की जाए हनुमा बिहारी के परिवार की तो जब हनुमा विहारी मात्र 12 साल के थे तब उनके पिता का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था हनुमा विहारी को प्यार से कन्ना  कहकर भी बुलाते हैं उनका निकनेम कन्ना  है

 हनुमा विहारी रणजी ट्रॉफी hanuma vihari ranji trophy

हनुमा विहारी ने 2017 की रणजी ट्रॉफी में तिहरा  शतक लगाया था जो कि उड़ीसा के खिलाफ आया था हनुमा विहारी ने इस शतक में 302 रनों की आतिशी पारी खेली थी हनुमा विहारी ने 2009 से हैदराबाद के लिए अपना घरेलू क्रिकेट खेलना स्टार्ट कर दिया था जब उनकी उम्र मात्र 16 साल थी वह तब से हैदराबाद के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं और अपने सपना  जो टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेलने का था उसके लिए जी रहे थे

 हनुमा विहारी अंडर 19 टीम hanuma vihari  under 19 team

हनुमा विहारी ने अंडर-19 टीम सन 2012 में ज्वाइन की थी और हनुमा विहारी उस टीम के सदस्य रह चुके हैं जिसने 2012 में आस्ट्रेलिया में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था,

 हनुमा विहारी आईपीएल डेब्यू  hanuma vihari  ipl debut

हनुमा विहारी को 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा था जो कि आईपीएल का छठा सीजन था और वह सनराइजर्स हैदराबाद में 2015 तक के लिए हैं

 हनुमा विहारी बेस्ट विकेट hanuma vihari  best wicket

हनुमा विहारी को आईपीएल में मात्र ₹1000000 में खरीदा था और हनुमा विहारी ने सन 2013 में आईपीएल में क्रिस गेल जैसे धाकड़ बल्लेबाज को 1 रन पर आउट किया था

 हनुमा विहारी बेस्ट इकोनमी hanuma vihari  econmy

हनुमा विहारी 2017 18 में रणजी ट्रॉफी में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था और 94 के बेहतरीन औसत से 752 रन बनाए थे वह 2017 18 की रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे,

 हनुमा विहारी बेस्ट परफॉमेन्स 

हनुमा विहारी का टीम इंडिया में सिलेक्शन होने से पहले उनका प्रथम श्रेणी में प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा था और उनका औसत लगभग 60 के करीब था जो कि ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ से भी ज्यादा है

 हनुमा विहारी उम्र जन्म तिथि  hanuma vihari age

हनुमा विहारी का जन्म 13 अक्टूबर सन 1993 को हुआ था और 2020  के हिसाब से उनकी उम्र 27 साल है

 हनुमा विहारी टेस्ट डेब्यू और रन hanuma vihari  test career and debut

हनुमा विहारी ने अपना टेस्ट देबू 7 सितंबर 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था और उन्होंने अपनी पहली पारी में 56 रन बनाए थे उन्होंने 124 गेंद खेली थी इनमें एक  चौका और एक छक्का भी शामिल था वहीं हनुमा विहारी ने अपनी दूसरी पारी में कोई भी रन नहीं बनाया था और वाह जीरो रन पर आउट हो गए थे वही  बात की जाए उनके पहले टेस्ट की बॉलिंग की तो हनुमा विहारी ने पहली इनिंग में एक ओवर फेंका था और 1 रन दिया था जबकि उन्होंने दूसरी पारी में 9 ओवर  में 37 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए थे जो कि उनका प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन रहा था

हनुमा विहारी ने अभी तक मात्र 10 टेस्ट मैच खेले हैं 10 टेस्ट की 18 इनिंग में उन्होंने 576 रन बनाए हैं जिसमें 1 शतक भी शामिल है उनका बेस्ट स्कोर 111 रहा है और एक शतक और चार अर्धशतक उनके नाम  जबकि उनकी बॉलिंग की बात की जाए तो हनुमा विहारी ने 10 मैच की 10 इनिंग में 5 विकेट अपने नाम किए हैं और उनका बेस्ट तीन विकेट है जो कि 37 रन देकर उन्होंने हासिल किए थे

 हनुमा विहारी आईपीएल डेब्यू hanuma vihari  ipl debut and career

हनुमा विहारी ने अपना पहला आईपीएल मैच  सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेला  था और उसमें हनुमा विहारी ने 12 गेंद पर 11 रन बनाए थे जिसमें एक शानदार चौका भी लगाया था यह मैच   पुणे सनराइजर्स के खिलाफ खेला था इस मैच में हैदराबाद ने  22 रन से जीत हासिल की थी,

हनुमा विहारी ने अपना लास्ट आईपीएल  मैच दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेला था जो कि किंग इलेवन पंजाब के खिलाफ था इस मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स 14 रन से हार गई थी और इस मैच में हनुमा विहारी ने मात्र 2 रन बनाए थे और उन्होंने बालिंग में एक ओवर में 9 रन दिए थे जबकि कोई भी विकेट अपने नाम नहीं किया था हनुमा विहारी ने अभी तक आईपीएल के 24 मैच में 284 रन बनाए हैं और उनका हाईएस्ट स्कोर 46  है जबकी बात की जाए बॉलिंग की तो हनुमा विहारी ने आईपीएल के 24 मैच में  1 विकेट अपने नाम किया है

 हनुमा विहारी वाइफ नाम hanuma vihari  wife name

हनुमा विहारी की वाइफ का नाम प्रीति राज है

 हनुमा विहारी नेटवर्थ  hanuma vihari networth

हनुमा विहारी को टेस्ट में पर मैच के हिसाब से 1500000 रुपए मिलते हैं जबकि बात की जाए उनके ईयरली सैलरी की तो बीसीसीआई की तरफ से उन्हें 10000000 रुपए प्रति वर्ष दिए जाते हैं

 हनुमा विहारी उम्र hanuma vihari date of birth

हनुमा विहारी का जन्म 13 अक्टूबर 1993 को हुआ था और उनकी उम्र अभी 27 साल है

 हनुमा विहारी जर्सी नंबर hanuma vihari  jersey number

हनुमा विहारी का जर्सी नंबर 44 है

 हनुमा विहारी आईपीएल टीम  hanuma vihari ipl team

हनुमा  बिहारी 2010 से 2016 तक हैदराबाद के लिए खेले हैं और 2019 में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने खरीद लिया था और वह अभी  दिल्ली कैपिटल्स के साथ ही हैं

 हनुमा विहारी इंस्टाग्राम followers hanuma vihari instagram

हनुमा विहारी के इंस्टाग्राम पर 290000 फॉलोअर्स हैं और वाह  153 लोगों को फॉलो करते हैं जबकि उन्होंने अभी तक इंस्टाग्राम पर 486 पोस्ट शेयर की हैं

 हनुमा विहारी ट्विटर फॉलोवर्स hanuma vihari  twitter

हनुमा विहारी के ट्विटर पर मात्र 44000 फॉलोअर से और ट्विटर  पर 177 लोगों को फॉलो करते हैं हनुमा विहारी ने ट्विटर ज्वाइन 2012 में किया था

हनुमा विहारी माँ नाम  hanuma vihari  mather name

हनुमा विहारी की मां का नाम विजयालक्ष्मी है

hanuma vihari biography in hindi आपकी कीमती राय हमे जरूर दे 

तो दोस्तों हमने इस बायोग्राफी में हनुमा विहारी के बारे में सब कुछ बताया है उनके जीवन के बारे में उनके करियर के बारे में और उनके क्रिकेट के प्रति जुनून के बारे में अगर आपको हमारी बायोग्राफी अच्छी लगी तो दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here