hardik pandya biography in hindi हार्दिक पांड्या लाइफ स्टोरी

282

Table of Contents

hardik pandya biography in hindi हार्दिक पांड्या लाइफ स्टोरी,age,girlfiend,family,instagram followers,ipl team,net worth,kunal pandya ,son name  

hardik pandya biography in hindi हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के एक ऐसा ऑलराउंडर है जो क्रिकेट इतिहास में आज तक टीम इंडिया को नहीं मिला था क्योंकि वह बॉलिंग और बैटिंग दोनों करने में सक्षम है और बैटिंग करने में  विस्फोटक बल्लेबाज हैं उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल में धमाकेदार पारी खेली थी इसके अलावा उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ इंडिया को T20 वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आखिरी ओवर में 5 रन बचाकर टीम इंडिया को मैच जिताया था वही बात की जाए हार्दिक पांड्या की तो हार्दिक पांड्या का जन्म 11 अक्टूबर 1993 को गुजरात के सूरत में हुआ था,

hardik pandya biography in hindi हार्दिक पंडया की बायोग्राफी इन हिंदी 

  • पूरा नाम हार्दिक हिमांशु पंड्या
  • जन्मतिथि 11 अक्टूबर 1993
  • गृहनगर गृहनगर वडोदरा, गुजरात, भारत
  • शैक्षिक योग्यता 9 वीं कक्षा
  • जाति ब्राह्मण
  • बॉलिंग स्टाइल राइट-आर्म फास्ट-मीडियम
  • बैटिंग स्टाइल राइट-हैंडेड
  • पेशे से क्रिकेटर (ऑलराउंडर)
  • उपनाम हैरी
  • किलोग्राम वजन (लगभग)– 75 kg
  • उम्र 27 साल 

हार्दिक पांड्या फैमिली hardik pandya family

हार्दिक पांड्या के पिता का नाम हिमांशु राय pandya है  हार्दिक पांड्या की माता का नाम नालनी पांड्या है  हार्दिक पांड्या के भाई का नाम कुणाल पांड्या है और वह भी एक क्रिकेटर हैं और हार्दिक पंड्या के साथ मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं,

हार्दिक पांड्या शुरुवाती जीवन  hardik pandya starting lifestory

हार्दिक पांड्या के पिताजी एक गांव के रहने वाले हैं और वह  एक गरीब परिवार से आते हैं इसी  गरीबी के चलते हार्दिक और पांड्या कुणाल पांड्या को लेकर गांव से शहर आ गए और वहां पर एक मकान किराए से लेकर देने लगे और दोनों बच्चों का एडमिशन एक स्कूल में करा दिया हार्दिक पांड्या का परिवार शुरू में गोलबाग में किराए से रहता था और हार्दिक पांड्या को पढ़ाई में इंटरेस्ट नहीं था इसलिए उन्होंने केवल मात्र नवी  तक पढ़ाई की है और हार्दिक पांड्या को बचपन से ही क्रिकेट का बहुत शौक था

हार्दिक पांड्या ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वह शुरू में क्लब के लिए क्रिकेट खेला करते थे और वह अपने दम पर कई मैच  क्लब को जिताए हैं उनका एक अलग attitude  रहता था जिसके कारण उन्हें कई बार क्लब से बाहर भी निकाल दिया गया था

हार्दिक पांड्या रणजी ट्रॉफी hardik pandya ranji trophy

हार्दिक पांड्या ने अपने करियर की शुरुआत बड़ौदा क्रिकेट टीम से कि और उन्होंने 2013 14 के मुश्ताक अली ट्रॉफी को जीतने में बड़ौदा की काफी मदद की है हार्दिक पांड्या को आईपीएल खेलने का मौका 2015 में मिला और इन्हें मुंबई इंडियंस ने मात्र ₹10 लाख  के प्राइस में  खरीदा था और हार्दिक पांड्या को इसी दौरान क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से मिलने का मौका मिला और हार्दिक पांड्या ने अपने एक मैच में 8 गेंद पर 21 रन की धुआंधार पारी खेली और 6 विकेट भी लिए थे इसी प्रदर्शन को देखते हुए क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भविष्यवाणी की थी कि हार्दिक पांड्या अगले 18 महीने में टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आएंगे और उन्हें उसी साल के अंदर भारत की T20 वर्ल्ड कप के लिए चुन लिया गया,

हार्दिक पांड्या वाइफ नाम hardik pandya wife name

हार्दिक पांड्या की वाइफ का नाम नताशा है और हार्दिक पांड्या के बेटे का नाम अगस्त्य  है

हार्दिक पांड्या की वाइफ की उम्र 22 साल है और वह  जमशेदपुर झारखंड की रहने वाली हैं हार्दिक पांड्या ने 1 जनवरी 2020 को शादी की थी

हार्दिक पांड्या की उम्र hardik pandya age

हार्दिक पांड्या का जन्म 11 अक्टूबर 1993 को हुआ था और हार्दिक पांड्या की उम्र 27 साल है ,

हार्दिक पांड्या brother नाम hardik pandya brother

हार्दिक पांड्या के भाई का नाम कुणाल पांड्या है और दोनों भाई मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल टीम में खेलते हैं और उन्होंने मैच में मुंबई इंडियन को  मैच जिताए हैं,

हार्दिक पांड्या इंस्टाग्राम फॉलोवर्स hardik pandya instagram followers

हार्दिक पांड्या के इंस्टाग्राम पर 16 मिलीयन फॉलोअर्स हैं और उन्होंने अभी तक इंस्टाग्राम पर 1150 पोस्ट शेयर की हैं जबकि वह इंस्टाग्राम पर 304 लोगों को फॉलो करते हैं

हार्दिक पांड्या ट्विटर फॉलोवर्स hardik pandya twitter followers

हार्दिक पांड्या के ट्विटर पर 61 लाख फॉलोअर्स हैं और हार्दिक पांड्या ट्विटर पर 143 लोगों को फॉलो करते हैं उन्होंने ट्विटर जॉइन सितंबर 2011 में किया था,

हार्दिक पांड्या नेटवर्थ hardik pandya networth

हार्दिक पांड्या को प्रतिवर्ष ₹3करोड़ की इनकम होती है वही  उनकी नेटवर्क ₹13 करोड़ के आसपास है और वह गुजरात के वडोदरा में रहते हैं,

हार्दिक  पांड्या आईपीएल इनकम hardik pandya ipl team

हार्दिक पांड्या को आईपीएल में प्रतिवर्ष ₹11 करोड़  मिलते हैं और 2020 में अभी उन्हें ₹110 करोड़  मुंबई इंडियंस की तरफ से दिए गए थे

हार्दिक पांड्या हाइट एंड वेट  hardik pandya height and weight

हार्दिक पांड्या की हाइट 183 सेंटीमीटर है और उनका वजन 68 किलोग्राम है

हार्दिक पांड्या इंटरनेशनल करियर एंड डेब्यू hardik pandya international debut and career

हार्दिक पांड्या टेस्ट डेब्यू एंड करियर  hardik pandya test debut

हार्दिक पांड्या ने अपना टेस्ट डेब्यू  26 जुलाई 2017 को श्रीलंका के खिलाफ किया था और उन्होंने अपने पहले मैच की पहली पारी में 50 रन बनाए थे 49 बॉल में जिनमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे जबकि उन्होंने दूसरी पारी में बैटिंग करने का मौका नहीं मिला था और यह मैच टीम इंडिया 304 रन से जीत गई थी हार्दिक पांड्या ने दूसरी पारी में 1 विकेट भी लिया था

हार्दिक पांड्या ने अभी तक 11 टेस्ट मैच खेले हैं जिनकी 18  इनिंग  में 532 रन बनाए हैं उनका हाईएस्ट स्कोर 108 है और उन्होंने एक शतक और 4 अर्धशतक भी लगाए हैं वही बात की जाए हार्दिक पांड्या की बोलिंग की तो हार्दिक पांड्या ने 11 मैच की 19 इनिंग में 17  विकेट अपने नाम किए हैं और हार्दिक पांड्या का बेस्ट 28 रन देकर पांच विकेट है और उन्होंने एक बार पांच विकेट भी अपने नाम किए हैं

हार्दिक पांड्या odi डेब्यू एंड करियर hardik pandya odi debut and career

हार्दिक पांड्या ने अपना ओडीआई डेब्यू  16 अक्टूबर 2016 को न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था इस मैच में हार्दिक पांड्या ने बैटिंग करने का मौका नहीं मिला था और यह मैच टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीता था इस मैच में हार्दिक पांड्या ने 7 ओवर में 31 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए थे

हार्दिक पांड्या ने 57 ओडीआई मैच खेले हैं जिनकी 41 इनिंग में उन्होंने 1167 रन बनाए हैं हार्दिक पांड्या का हाईएस्ट स्कोर 92 है और उन्होंने छह अर्धशतक भी लगाए हैं वही बात की जाए बॉलिंग की तो हार्दिक पांड्या ने 57 इनिंग की 54 इनिंग में 55 विकेट अपने नाम किए हैं उनका बेस्ट 31 रन देकर तीन विकेट है

हार्दिक पांड्या टी 20  करियर एंड डेब्यू  hardik pandya t20 debut and career

हार्दिक पांड्या ने अपना टी 20 डेब्यू को 26 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था इस मैच में हार्दिक पांड्या को बैटिंग करने का मौका नहीं मिला था और यह मैच भारत ने 30 रन से जीत लिया था इस मैच में हार्दिक पांड्या ने 3 ओवर में 37 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए थे

हार्दिक पांड्या ने अभी तक 43 T20 मैच खेले हैं जिनकी 28 इनिंग में उन्हें बैटिंग करने का मौका मिला है जिनमें उन्होंने 388 रन बनाए हैं जबकि उनका बेस्ट 42 है वही बात की जाए T20 बोलिंग की तो हार्दिक पांड्या ने 43 इनिंग 40 इनिंग में बॉलिंग की है और 38 विकेट अपने नाम किए हैं उनका उच स्कोर 38 रन देकर चार विकेट है,

हार्दिक पांड्या आईपीएल डेब्यू एंड करियर hardik pandya ipl team debut and career

हार्दिक पांड्या ने अपना आईपीएल डेब्यू  रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के खिलाफ 19 अप्रैल 2015 को किया था इस मैच में हार्दिक पांड्या ने छह बॉल में 16 रन बनाए थे जिसमें शानदार दो छक्के भी शामिल थे और हार्दिक पांड्या ने 3 ओवर में 37 रन दिए थे जबकि उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला था यह मैच मुंबई इंडियंस ने 18 रन से जीता था

पांड्या ने अभी तक आईपीएल में 80 मैच खेले हैं जिनकी 74 इनिंग में उन्होंने 1349 रन बनाए हैं जबकि उनका उच्च स्कोर 92 रन है और उन्होंने चार अर्धशतक भी लगाए हैं वही बात की जाए बोलिंग की तो हार्दिक पांड्या ने 80 मैच की 60  इनिंग में बॉलिंग की है और 42 विकेट अपने नाम किए हैं जबकि उनका बेस्ट 20 रन देकर तीन विकेट है

hardik pandya biography in hindi पब्लिक की राय 

दोस्तों hardik pandya biography in hindi हार्दिक पांड्या के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई है अगर आपको हार्दिक पंड्या बायोग्राफी इन हिंदी अच्छी लगती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here