Hima Das Biography in hind हिमा दास का जीवनी हिंदी में

299

Hima Das Biography in hind हिमा दास का जीवन परिचय Hima Das Age,Hima Das,hight ,Hima Das family,Hima Das 400m gold 

Hima Das Biography in hind हिमा दास भारतीय रेसर ने फिनलैंड की धरती पर एक नया कारनामा कर दिया है, और यह हमारे भारत देश की पहली ऐसी महिला बन गई है, जिन्होंने विश्व चैंपियनशिप 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, हिमा दास असम के एक छोटे से किसान परिवार से आती है Hima Das ने सन 2017 में दौड़ने की ट्रेनिंग लेना स्टार्ट किया था और हिमा दास एक ऐसी एथलीट बन गई है जिनमें बहुत कम समय में इतनी बड़ी महारत हासिल कर ली है।

Hima Das family

Hima Das family हिमा दास का पूरा नाम है Hima Das है निक नेम ढिंग एक्सप्रेस, मोन जय और गोल्डन गर्ल जन्म स्थान असम Hima Das का जन्म 9 जनवरी सन 2000 में हुआ था। हेमा दास की माता का नाम जोमाली और पिता का नाम रंजीतदास है Hima Das का जन्म भारत के असम राज्य में हुआ था

Hima Das के पिता पेशे से किसान है जबकि उनकी माँ एक हाउसवाइफ है इनके पिता असम में चावल की खेती किया करते हैं Hima Das की उम्र 18 साल है और पांच बहन भाइयों में सबसे छोटी है हेमा दास के टोटल पांच बहन भाई हैं, हिमा दास की पढ़ाई के बारे में कोई जानकारी नहीं है वह कहां तक पढ़ी है और कौन से स्कूल में उन्होंने पढ़ाई की है।

Suresh Raina Biography hindi

Shraddha Srinath biography in hindi

Vishal Aditya Singh biography in hindi

Hima Das का  स्पोर्ट की झुकाब बचपन से ही था Hima Das अपने स्कूल में लड़कों के साथ फुटबॉल खेला करती थी जिसके कारण इनका स्टेमिना बचपन से ही काफी बढ़ गया था, जिसका फायदा उन्हें दौड़ने में हुआ और इसी कारण व दौड़ने में जल्दी नहीं थकती।

Hima Das career 

Hima Das को रेसर बनने की सलाह एक फिजिकल एजुकेशन टीचर ने दी नवोदय विद्यालय में थे जिसके बाद Hima Das ने अपना ध्यान रेसिंग की तरफ मोड़ दिया सबसे पहले हेमा ने कई सारी छोटी मोटी रेस में हिस्सा लेना शुरू कर दिया। हिमा दास के पास शुरू में रनिंग ट्रैक की व्यवस्था नहीं थी जिसके कारणवाह फुटबाल के मैदान में ही अपनी प्रेक्टिस किया करती थी।

Hima Das hight

Hima Das hight हिमा दास की हाइट  5 फुट 5 इंच है Hima Das का वजन 55 किलोग्राम है।

Hima Das record 

Hima Das हिमा दास ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किये है कि जो कि अभी तक कोई भी भारतीय महिला एथलीट नहीं कर पाई है, Hima Das ने चैंपियनशिप   कंपटीशन में स्वर्ण पदक अपने नाम किया इससे पहले कोई भी भारतीय महिला अभी तक आईएएएफ वर्ल्ड अंडर 20 मैच चैंपियनशिप की 400 मीटर दौड़ में कामयाब नहीं हो पाई थी।

Hima Das gold  medal

Hima Das gold  medal  हिमा दास ने मात्र 5 गोल्ड मेडल 1 महीने में जीत का इतिहास रच दिया  दिया इससे पहले कोई भी महिला इतने ज्यादा गोल्ड मैडल 1 महीने में नहीं जीत पाई है, वहीं Hima Das को सबसे पहला गोल्ड मेडल 2 जुलाई को 200 मीटर की रेस में मिला था इसके बाद उन्होंने 8 जुलाई को पोलैंड में 200 मीटर की रेस मात्र 23 पॉइंट 9 सेकंड में पूरा करके जीता था 3  पदक 13 जुलाई को मिला था।

Hima Das gold  medal

Hima Das gold  medal  हिमा दास के गोल्ड मेडल जीतने के बाद  मोदी ने twitter पर  Hima Das को बधाई दी थी इसके साथ-साथ कई राजनेताओं ने भी Hima Das को ट्विटर पर उनके गोल्ड मेडल जीतने के बाद बधाई दी थी आपको बता दें कि Hima Das की खराब इंग्लिश के कारण भारतीय खेल  संघ द्वारा उनका एक बार मजाक बनाया गया था जिसके बाद हिमा दास ने फाइनल में स्वर्ण पदक अपने नाम किया फिर उन्होंने माफी भी मांगी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here