Kuldeep Yadav Biography in hindi कुलदीप यादव का जीवन परिचय

280

Table of Contents

Kuldeep Yadav Biography in hindi कुलदीप यादव का जीवन परिचय,age,girlfrind,bowling,test debut,instagram follewers,family,wife,village,networth

Kuldeep Yadav Biography in hindi भारतीय क्रिकेट टीम में लगातार खिलाड़ी आते हैं और जाते रहते हैं उन्हीं में एक युवा बॉलर का नाम है कुलदीप यादव कुलदीप यादव ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने बहुत ही कम उम्र और बहुत ही कम मैचों में मैं वाह करके दिखाया है जो कोई भी इंडियन बॉलर आज तक नहीं कर पाया है कुलदीप यादव की बॉलिंग एक्शन थोड़ा अलग है और उन्हें चाइनामैन कह कर बुलाते हैं उनके अलग एक्शन के कारण उन्हें टीम इंडिया में बहुत ही जल्दी एंट्री मिल गई और कुलदीप यादव ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में भी ज्यादा मैच नहीं खेले लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया में सिलेक्ट किया गया उनके अलग एक्शन के कारण

Kuldeep Yadav Biography in hindi कुलदीप यादव का जीवन

  • नाम कुलदीप यादव 
  • उम्र 26 साल 
  • धर्म (Religion) हिन्दू
  • जन्मदिन (Birth date) 14 दिसम्बर 1994
  • हाईट (Height) 5’6”
  • पिता (Father) राम सिंह यादव   
  • माता (Mother) उषा यादव
  • कोच कपिल यादव
  • Kuldeep Yadav Biography in hindi

कुलदीप यादव शुरुबाति जीवन Kuldeep Yadav lifestory

कुलदीप यादव को क्रिकेट में ज्यादा रूचि नहीं थी और उन्होंने अपना शुरुआती करियर टेनिस बॉल के साथ स्टार्ट किया था बाह  टेनिस बॉल से ही क्रिकेट खेलते थे कुलदीप यादव पढ़ाई  बहुत ज्यादा मन लागता था  जिसके कारण वह अपना कैरियर पढ़ाई में बनाना चाहते थे लेकिन उनके पिता को क्रिकेट बहुत पसंद था और वह चाहते थे कि कुलदीप यादव क्रिकेटर  बने और इसीलिए उनके पिता ने कुलदीप यादव को एक क्रिकेट क्लब में क्रिकेट खेलने के लिए भेज दिया जिस क्लब में कपिल पांडे की देखरेख में कुलदीप यादव ने बोलिंग करना शुरू किया

कुलदीप यादव पढ़ाई छोड़ी 

कुलदीप यादव ने अपने क्रिकेट के लिए पढ़ाई को भी छोड़ा है कुलदीप यादव दो बार 12 बी का एग्जाम देने से चूक गए और उन्होंने एक बार दसवीं का भी एग्जाम नहीं दिया दरअसल जब उनके दसवीं के एग्जाम थे तब अंडर-19 वर्ल्ड कप चल रहा था और कुलदीप यादव अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलने में बिजी थे और जब उनके दसवीं का पेपर था उसी टाइम उन्हें स्टेट लेवल पर मैच खेलना था वह मैच उनके लिए बहुत जरूरी था अब उन्हें पढ़ाई और क्रिकेट में से एक को चुनना था और उन्होंने क्रिकेट को चुना,

कुलदीप यादव फ़ास्ट बॉलर  Kuldeep Yadav fast bowler

कुलदीप यादव का शौक था कि वाह फास्ट बॉलर बने लेकिन कुलदीप यादव के कोच ने देखा कि कुलदीप यादव में एक स्पिन की भूमिका अच्छी है और अजीब  तरह की बोलिंग करते हैं जिसे चाइनामैन कहते हैं इसके बाद उनके कोच ने कुलदीप से बोला कि आप स्पिन बॉल कीजिए जब कुलदीप को बहुत बुरा लगा लेकिन उन्होंने कोच की बात को सही माना और स्पिन बॉलिंग पर ध्यान दिया,

कुलदीप यादव की जिंदगी का कठिन समय

कुलदीप यादव की उम्र जब 13 साल थी तब उन्हें बहुत बड़ा झटका लगा जिसके कारण वह काफी निराश हो गए और उन्होंने आत्महत्या करने की सोची दरअसल कुलदीप यादव लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे जिसके बावजूद भी उन्हें  उत्तर प्रदेश की अंडर 15 टीम में मौका नहीं दिया गया और उसके रिजेक्शन के कारण बाह  काफी टूट गए थे जिसके बाद उनके पिता और कोच ने उनको संभाला और वापस से समझाया कि एक बार हारने से जिंदगी नहीं खत्म हो जाती कोशिश लगातार करना चाहिए इसके बाद कुलदीप यादव ने फिर कड़ी मेहनत करी

कुलदीप यादव रोचक बाते Kuldeep Yadav intresting point

बात की जाए इनके कुछ रोचक बातों की तो कुलदीप यादव भारत के इतिहास के 82 साल पूरे होने के बाद एक ऐसे खिलाड़ी आए हैं जो अलग बॉलिंग करते हैं कुलदीप यादव ने अपनी पहला शिकार डेविड वॉर्नर को बनाया था

कुलदीप यादव अपने आदर्श सेन वार्न को मानते हैं और कुलदीप यादव ने शेन वॉर्न की वीडियो को लगातार देखा है जिससे उनके बॉलिंग एक्शन उनकी  बॉलिंग स्विंग कराने की तकनीक सीखी है वह मानते हैं कि शेन वॉर्न दुनिया के सबसे अच्छे स्पिनर रहे हैं

कुलदीप यादव जब क्रिकेट खेलने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ग्राउंड पर  उनका पहला मैच था जिसके कारण वह काफी नर्वस हो गए थे क्योंकि मैच रोमांचक मोड़ पर चल रहा था अब कुलदीप यादव बोलिंग करने को दी गई थी तब गौतम गंभीर ने आकर उन्हें समझाया और कहा कि हम एक मैच हार या जीत सकते हैं उससे कोई अंतर नहीं पड़ता आपके कैरियर की अभी स्टार्टिंग है आप बिल्कुल बिंदास होकर बॉलिंग कीजिए अगर हम मैच  हार भी  जाते हैं तब भी आप पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि  आपके करियर का पहला मैच है और कुलदीप यादव ने अपने दूसरे ही ओवर में मोहम्मद हफीज को क्लीन बोल्ड कर दिया

कुलदीप यादव उम्र  Kuldeep Yadav age

कुलदीप यादव का जन्म 14 दिसंबर 1994 को हुआ था और उनकी उम्र 2020 के हिसाब से 26 साल है

कुलदीप यादव हाइट बजन  Kuldeep Yadav height wait

कुलदीप यादव उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और उनका वजन लगभग 61 किलोग्राम हैं जबकि उनकी हाइट 168 सेंटीमीटर है

कुलदीप यादव फॅमिली  Kuldeep Yadav family

कुलदीप यादव की माता का नाम उषा यादव जबकि उनके पापा का नाम राम सिंह यादव है और उनकी बहन का नाम शेरोन है,

कुलदीप यादव गर्ल फ्रेंड Kuldeep Yadav girlfriend

कुलदीप यादव की गर्लफ्रेंड के बारे में अभी तक किसी को पता नहीं है उनकी गर्लफ्रेंड का नाम किया है ,

कुलदीप यादव इंस्टाग्राम फोल्लोवर्स Kuldeep Yadav instagraM FOLLOWERS

कुलदीप यादव के इंस्टाग्राम पर 2 मिलीयन फॉलोअर्स हैं जबकि कुलदीप यादव इंस्टाग्राम पर मात्र 168 लोगों को फॉलो करते हैं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर अभी तक 647 पोस्ट शेयर की है

कुलदीप  यादव twitter Kuldeep Yadav twitter followers 

कुलदीप यादव के ट्विटर पर 14 मिलीयन फॉलोअर्स हैं और उन्होंने ट्विटर जॉइन अप्रैल 2014 में किया था कुलदीप यादव इंस्टाग्राम पर 109 लोगों को फॉलो करते हैं,

कुलदीप  यादव इंटरनेशनल डेब्यू Kuldeep Yadav international debut

कुलदीप  यादव टेस्ट डेब्यू एंड करियर  Kuldeep Yadav testcareer and debut

कुलदीप यादव ने अपना टेस्ट डेब्यू 25 मार्च 2017 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था और इस मैच में कुलदीप यादव ने पहली इनिंग में 23 ओवर में 68 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे  इस मैच की दूसरी इनिंग में कुलदीप यादव ने 5 ओवर किए थे और उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला था यह मैच इंडिया ने 8 विकेट से जीत लिया था

कुलदीप यादव ने अभी तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं जिनकी 10 इनिंग में उन्होंने 24 विकेट अपने नाम किए हैं कुलदीप यादव का बेस्ट  57 रन देकर पांच विकेट है,

कुलदीप  यादव odi डेब्यू एंड करियर Kuldeep Yadav odi career and debut

कुलदीप यादव ने अपना ओडीआई डेब्यू 23 जून 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था यह मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था इस वजह से कुलदीप यादव को बॉलिंग करने का मौका नहीं मिला था इस मैच में भारत ने 40 ओवर में 199 रन पर तीन विकेट खो दिए थे,

कुलदीप यादव ने अभी तक 61 ओडीआई वनडे मैच खेले हैं जबकि उन्होंने 105 विकेट अपने नाम किए हैं उनका बेस्ट 25 रन देकर छह विकेट है

कुलदीप  यादव टी20 डेब्यू एंड करियर Kuldeep Yadav t20 debut career

कुलदीप यादव ने अपना T20 डेब्यू  9 जुलाई 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था और इस मैच में कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 34 रन देकर एक विकेट लिया था और यह मैच वेस्टइंडीज 9 विकेट से जीत गई थी,

कुलदीप यादव ने अभी तक 20  T20 मैच खेले हैं जिनकी 20 इनिंग में उन्होंने 39 विकेट अपने नाम किए हैं उनका बेस्ट 24 रन देकर पांच विकेट है

कुलदीप  यादव आईपीएल टीम एंड डेब्यू Kuldeep Yadav ipl career team and debut

कुलदीप यादव को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2014 में 4000000 रुपए में खरीदा था और उन्होंने अपना पहला मैच 2016 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था इस मैच में कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 37 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था और यह मैच मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट से जीता था कुलदीप यादव ने अभी तक पैतालीस आईपीएल मैच खेले हैं जिनकी 43 इनिंग में उन्होंने 40 विकेट अपने नाम किए हैं उनका बेस्ट 20 रन देकर चार विकेट है

Kuldeep Yadav Biography in hindi आपकी कीमती राय 

दोस्तों हमने इस बायोग्राफी Kuldeep Yadav Biography in hindi  में कुलदीप यादव के बारे में बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखी बायोग्राफी अच्छी लगती है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here