manish pandey biography in hindi.मनीष पांडे बायोग्राफी इन हिंदी

294

Table of Contents

manish pandey biography in hindi.मनीष पांडे बायोग्राफी इन हिंदी ,age,biography,wife name ,net worth,instagram followers,ipl team,hometown,family member,wiki more 

manish pandey biography in hindi दोस्तों हम आज आपके सामने एक ऐसे खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने आईपीएल 2009 में भारत के लिए पहला शतक लगाया था और यह भारत के पहले खिलाड़ी बने थे जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में शतक लगाया था इन्होंने 70 गेंदों में 114 रन की पारी खेली थी इसी के साथ उन्होंने इतिहास अपने नाम किया था यह शतक  सन 2009 में लगाया था मनीष पांडे भारत के एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और वह भारत के लिए टेस्ट वनडे और टी-20  खेलते हैं मनीष पांडे का जन्म 10 सितंबर 1989 को उत्तराखंड के नैनीताल में हुआ था

manish pandey biography in hindi.मनीष पांडे biodata wiki

  • नाम मनीष  पांडे
  • उम्र 31 साल 
  • जन्म 10 सितंबर 1989
  • नेटवर्थ 26 करोड़ 
  • आईपीएल टीम हैदारबाद 
  • वाइफ नाम असरिता पांडे
  • वाइफ उम्र 27 साल 

मनीष पांडे शुरुवाती जीवन manish pandey lifestory

मनीष पांडे के पिता का नाम कृष्णानंद पांडेय और मनीष पांडे उत्तराखंड के नैनीताल के रहने वाले हैं मनीष पांडे के पिता भारत की सेना में थे मनीष पांडे ने अपनी शुरुआती पढ़ाई केंद्र विद्यालय से पूरी की है इसके बाद उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई जम्मू यूनिवर्सिटी से की है

मनीष पांडे अंडर 19 वर्ल्ड कप  manish pandey world cup

मनीष पांडे ने भारत की टीम के लिए शुरू से ही अच्छा प्रदर्शन किया है और वह भारत की 2008 की अंडर-19 टीम में थे इस टीम ने वर्ल्ड कप जीता था मनीष पांडे ने उस वर्ल्ड कप में कुछ बेहतरीन पारियां खेली थी जिसके बाद मनीष पांडे सुर्खियों में आ गए और मनीष पांडे को सन 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में खरीदा और इसी साल मनीष पांडे ने एक शतकीय पारी खेली थी जो कि किंग इलेवन पंजाब के खिलाफ आई थी

राहुल मनीष पांडे का खेलने का स्टाइल थोड़ा अलग है लेकिन वह समय अनुसार बल्लेबाजी करते हैं और राहुल द्रविड़ को वह अपना आदर्श मानते हैं और राहुल की तरह बल्लेबाजी करना भी पसंद करते हैं वाही मनीष पांडे का फेवरेट शॉट स्वीप शॉट है और स्वीप शॉट मारने में माहिर हैं मनीष पांडे फील्डिंग में भी एक बेहतरीन प्लेयर हैं और मनीष पांडे टीम के लिए काफी अच्छी फील्डिंग करते हैं,

क्रिकेट जानकारों का मानना है कि मनीष पांडे भारत के लिए बेहतरीन बेस्टमैन है और वह  एडम गिलक्रिस्ट की तरह बल्लेबाजी करते हैं और परिस्थिति के अनुसार अपनी पारी को डाल देते हैं मनीष पांडे एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और वह आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं

मनीष पांडे उम्र manish pandey  age

मनीष पांडे की उम्र 31 साल है और मनीष पांडे का जन्म 10 सितंबर 1989 को नैनीताल में हुआ था जो कि भारत के उत्तराखंड राज्य से आता है

मनीष पांडे  फैमिली manish pandey  family

मनीष पांडे के पिता का नाम कृष्णानंद पांडे हैं और वह भारत की आर्मी में एक ऑफिसर रह  चुके हैं मनीष पांडे की मां का नाम तारा पांडे है जबकि मनीष पांडे की सिस्टर का नाम अनीता पांडे है

मनीष पांडे  वाइफ नाम एंड उम्र manish pandey wife name and age

मनीष पांडे की वाइफ का नाम अस्मिता शेट्टी है और मनीष पांडे ने उनसे शादी सन 2019 में की थी

मनीष पांडे की वाइफ का जन्म 16 जुलाई 1994 को हुआ था और उनकी उम्र महज 27 साल है

मनीष पांडे इंस्टाग्राम फॉलोवर्स manish pandey  instagram followers

मनीष पांडे के इंस्टाग्राम पर 9 लाख  फॉलोअर्स हैं और उन्होंने अभी तक इंस्टाग्राम पर 118  पोस्ट शेयर की हैं मनीष पांडे इंस्टाग्राम पर किसी भी इंसान को फॉलो नहीं करते

मनीष पांडे  ट्विटर manish pandey  twitter

मनीष पांडे के ट्विटर पर $819000 follwers  हैं और उन्होंने ट्विटर जॉइन अप्रैल 2010 में किया था मनीष पांडे टि्वटर पर मात्र 24 लोगों को फॉलो करते हैं

मनीष पांडे नेटवर्थ manish pandey  networth

मनीष पांडे की नेटवर्थ ₹26 करोड़  के आसपास है,

मनीष पांडे आईपीएल टीम manish pandey  ipl team

मनीष पांडे को सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से 2020 में ₹11 करोड़  दिए गए थे जो कि उनकी 1 साल की मैच फीस है

मनीष पांडे हाइट एंड वेट  manish pandey height and weight

मनीष पांडे की हाइट 5 फिट 9 इंच  है जबकि मनीष पांडे का वजन 68 किलोग्राम है

मनीष पांडे jershy नंबर manish pandey  jershy number

मनीष पांडे की jershy  का नंबर 21 है

मनीष पांडे  इंटरनेशनल डेब्यू एंड करियर manish pandey  international debut and career

मनीष पांडे ने अपना ओडीआई डेब्यू 14 जुलाई 2015 को जिंबाब्वे के खिलाफ किया था इस मैच में मनीष पांडे ने 86 बॉल में 31 रन की धमाकेदार पारी खेली थी इस पारी में मनीष पांडे ने चार चौके और एक शानदार छक्का भी लगाया था यह मैच इंडिया ने 83 रन से जीत लिया था

मनीष पांडे ने अभी तक 26 ओडीआई मैच खेले हैं जिनकी 21 इनिंग में उन्होंने 492 रन बनाए हैं मनीष पांडे का हाईएस्ट स्कोर 104 है और उन्होंने अभी तक एक शतक और 2 अर्धशतक भी लगाए हैं

मनीष पांडे टी20 डेब्यू एंड करियर manish pandey t20 debut and career

मनीष पांडे ने अपना T20 डेब्यू  17 जुलाई 2015 को जिंबाब्वे के खिलाफ किया था और मनीष पांडे ने अपने पहले मैच में 19 बॉल पर 19 रन बनाए थे जिनमें एक चौका और एक छक्का भी शामिल है यह मैच टीम इंडिया ने 54 रन से जीता था

मनीष पांडे ने अभी तक  T20 में 39 मैच खेले हैं जिनकी 33 इनिंग में उन्होंने 709 रन बनाए हैं जबकि उनका हाईएस्ट स्कोर 279 रहा है और उनका स्ट्राइक रेट 126 कर रहा है मनीष पांडे ने अपने T20 करियर में 3 अर्धशतक भी लगाए हैं

मनीष पांडे आईपीएल डेब्यू एंड करियर  manish pandey ipl debut and career

मनीष पांडे ने अपना आईपीएल डेब्यू  2008 में  कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ किया था और मनीष पांडे ने अपने पहले आईपीएल मैच में कोई भी रन नहीं बनाया था और वह जीरो रन पर आउट हुए थे यह मैच मुंबई इंडियंस ने 7 विकेट से जी आईपीएल ता था

मनीष पांडे ने अभी तक आईपीएल में 146 मैच खेले हैं जिनकी 135 इनिंग में उन्होंने 3268 रन बनाए हैं मनीष पांडे का हाईएस्ट स्कोर 114 है और उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक भी लगाया है मनीष पांडे ने यह शतक 2009 में किंग इलेवन पंजाब के खिलाफ लगाया था मनीष पांडे आईपीएल के इतिहास में पहले भारतीय हैं जिनमें शतक लगाया था

मनीष पांडे आईपीएल टीम manish pandey  ipl team

मनीष पांडे को सबसे पहले मौका मुंबई इंडियंस ने दिया था और उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल खेला है इसके बाद उन्होंने कुछ समय तक रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के लिए भी आईपीएल खेला है और कुछ समय तक कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी उन्होंने खेला है लेकिन वहां अभी  आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं

manish pandey biography in hindi पब्लिक की राय

दोस्तों हमने इस बायोग्राफी में मनीष पांडे के बारे में सब कुछ बताया है उनके T20 करियर टेस्ट करियर T20 डेब्यू  इंस्टाग्राम फॉलोअर्स  नेटवर्क अगर आपको हमारे द्वारा लिखी बायोग्राफी अच्छी लगती है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखी बायोग्राफी manish pandey biography in hindi कैसी लगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here