muthulakshmi reddy biography in hindi,age Height, Age, hushband, Family, Children, & More

262

muthulakshmi reddy biography in hindi,age Height, Age, hushband, Family, Children, & More

muthulakshmi reddy biography बात की जाए डॉ muthulakshmi reddy  की तो बाह ऐसा करने वाली दुनिया की पहली महिला थी जो विधायक बनी हो भारत जैसे देश में muthulakshmi reddy  पहली महिला थी जिन्होंने विधायक की उपाधि हासिल की थी इसके साथ-साथ वह लड़कों के स्कूल में दाखिला लेने वाली पहली लड़की थी। जिसने लड़की होकर भी लड़कों के स्कूल में शिक्षा प्राप्त की है और वह हमेशा से महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ती रही और आजादी की लड़ाई में भी muthulakshmi reddy  का अहम योगदान रहा था।

muthulakshmi reddy  ने आजादी की लड़ाई में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था और जितना एक औरत कर सकती थी उससे कई ज्यादा उन्होंने देश के लिए किया है muthulakshmi reddy  को पहली महिला विधायक के रुप में भी याद किया जाता है।

muthulakshmi reddy  family

muthulakshmi reddy  family का जन्म 30 जुलाई 1986 को मद्रास में हुआ था जो उस समय ब्रिटिश भारत था muthulakshmi reddy  के माता का नाम चंद्रमाल एवं पिता का नाम नारायण स्वामी  था muthulakshmi reddy  1927 में भारत की पहली महिला विधायक बनी थी उस समय भारत अंग्रेजों का गुलाम था muthulakshmi reddiy की मृत्यु 22 जुलाई 1968 को हुई थी।

muthulakshmi reddy  के पिताजी एस नारायण स्वामी एक कॉलेज में प्रिंसिपल थे जिसका नाम महाराजा कॉलेज है।  और वाह  चेन्नई में स्थित है मुथुलक्ष्मी एक पहली महिला थी जिसने  महिला होते हुए भी डॉक्टर की ग्रेजुएशन कंप्लीट की थी।

muthulakshmi reddy  career

muthulakshmi reddy  career  मुथुलक्ष्मी मद्रास के हॉस्पिटल में पहली महिला हाउस सर्जन बनी थी मुथुलक्ष्मी ने 1918 में महिला भारतीय संघ की स्थापना की गई थी muthulakshmi reddy  को सन 1927 में देश की पहली महिला विधायक बनने का गौरव हासिल हुआ था muthulakshmi reddy  को सन 1956 में उनके द्वारा किए गए समाज में अच्छे कार्यों के लिए पद्म भूषण अवार्ड से भी नवाजा गया था।

muthulakshmi reddy   लक्ष्मी की इच्छा थी कि वाह  कैंसर का अस्पताल बनाना चाहती थी जिसमें कैंसर पेशेंट का इलाज हो सके muthulakshmi reddy   की इच्छा को देखते हुए साल 1952 में भारत के प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने कैंसर अस्पताल की स्थापना की थी जो अस्पताल सन 1954 में चालू हो गया और वाह  प्रतिबर्ष 80000 हजार लोगों को कैंसर इलाज करता है।

muthulakshmi reddy   मुथुलक्ष्मी के माता पिता माता लक्ष्मी की शादी कम उम्र में करना चाहते थे लेकिन muthulakshmi reddy   पड़ना चाहती थी muthulakshmi reddy  ने  माता-पिता से इसका विरोध करने लगी और आखिरकार उसके माता-पिता इस बात पर मान गए और वह पढ़ने के लिए आगे गई इसके कारण ही आज muthulakshmi reddy  career की बायोग्राफी हम सब पढ़ पा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here