Ravindra Jadeja Biography in Hindi रविंद्र जडेजा लाइफस्टोरी हिंदी

272

Table of Contents

Ravindra Jadeja Biography in Hindi रविंद्र जडेजा लाइफस्टोरी हिंदी age,family,followers,wife,ipl team,test match,girlfriend,

Ravindra Jadeja Biography in Hindi रविंद्र जडेजा भारतीय टीम के एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने बॉलिंग और बैटिंग दोनों से सामने वाली टीम को पस्त  करने की काबिलियत रखते हैं रविंद्र जडेजा ने वाह  करके दिखाया है जिसकी कहानी बिल्कुल फिल्मी लगती है रविंद्र जडेजा ने अपनी जिंदगी में काफी संघर्ष किया है और इस संघर्ष के बाद ही बाह इतने महान क्रिकेटर बन पाए हैं,

Ravindra Jadeja Biography in Hindi रविंद्र जडेजा लाइफ स्टोरी हिंदी 

  • नाम रविन्द्रसिंह अनिरुद्धसिंह जडेजा
  • गेंदबाजी की शैली धीमी गति के गेंदबाज
  • राष्ट्रीय पक्ष भारत
  • 2006–वर्तमान सौराष्ट्र
  • उप-नाम जड्डू, सर जडेजा
  • कद 5.7 फीट वजन 60
  • जन्म तारीख 6 दिसंबर 1988 उम्र(2020  में) 32  साल
  • गृह नगर जामनगर, गुजरात
  • बहन: नैना
  • पत्नी:रिवाबा सोलंकी

रविंद्र जडेजा शुरुवाती जीवन Ravindra Jadeja life story 

रविंद्र जडेजा का जन्म 6 दिसंबर 1988 को नवागम खेड़ा में हुआ था रविंद्र जडेजा ने अपना प्रथम श्रेणी का क्रिकेट सौराष्ट्र के लिए खे2006–वर्तमान सौराष्ट्रला है और उन्होंने गुजरात के लिए भी प्रीमियर लीग खेला है रविंद्र जडेजा 2008 के मलेशिया अंडर-19 वर्ल्ड कप का भी भारतीय

टीम का हिस्सा रह  चुके हैं जडेजा एक स्पिन बॉलर है जबकि वह बैटिंग समय अनुसार करते हैं जडेजा ने अपना पहला मैच 8 फरवरी 2009 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था,

रविंद्र जडेजा वॉचमैन की जॉब

रविंद्र जडेजा यह ऐसा नाम है जिन्होंने अपनी काबिलियत और मेहनत के दम पर बाह  करके दिखाया है जो करना किसी भी खिलाड़ी के बस की बात नहीं है रविंद्र जडेजा भारतीय टीम में एक ऑलराउंडर हैं इससे पहले उन्होंने अपने परिवार की स्थिति सुधारने के लिए वॉचमैन तक का काम किया है तब वह  क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान नहीं देते थे उनकी घर की आर्थिक स्थिति ज्यादा ही खराब थी उनके पिता एक प्राइवेट कंपनी में जॉब किया करते थे लेकिन इसके बावजूद भी उनके पिता ने रवींद्र जडेजा का दाखिला एक अकैडमी में करवा दिया था जिसके बाद रवींद्र जडेजा ने उस अकैडमी से क्रिकेट के गुर सीखे हैं,

रविंद्र जडेजा खराब मूमेंट 

2005 में हुए एक एक्सीडेंट में रविंद्र जडेजा की मां की मृत्यु हो गई थी जिसके बाद रविंद्र  जडेजा कुछ समय तक क्रिकेट से दूर हो गए और वह पूरी तरह से टूट गए थे लेकिन उनकी मां का सपना था कि रविंद्र जडेजा इंटरनेशनल क्रिकेट खेले और इसी सपने को पूरा करने के लिए रविंद्र जडेजा ने फिर से क्रिकेट खेलना शुरू किया,

रविंद्र जडेजा अंडर 19 टीम Ravindra Jadeja under 19 team

रविंद्र जडेजा को 2005 में अंडर-19 टीम के लिए चुना गया था और उन्हें 2006 में भी अंडर-19 टीम के लिए वर्ल्ड कप में भेजा रविंद्र जडेजा की किस्मत चमकी जब रॉयल चैलेंज बेंगलुरु ने उन्हें 2007 में इंडियन प्रीमियर लीग के लिए खरीदा था इसके बाद उन्हें टीम इंडिया में लाया गया रविंद्र जडेजा ने अपना पहला मैच 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैच खेला था जिसमें काफी धीमी शुरूआत के कारण उन्हें काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी थी,

रविंद्र जडेजा का का एक समय ऐसा लग रहा था कि क्रिकेट  बिल्कुल खत्म होने वाला है लेकिन रविंद्र जडेजा पर कोहली ने वापस भरोशा दिखाया और उन्हें टीम में बापिस लाए और रवींद्र जडेजा ने इस बार टीम में आकर साबित कर दिया कि वह अभी भी एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और उनके अंदर काफी क्रिकेट बाकी है,

रविंद्र जडेजा चैम्पियन ट्रॉफी Ravindra Jadeja champion trophy

रविंद्र जडेजा को सबसे ज्यादा आलोचना चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल में झेलनी नहीं पड़ी थी तब उन्होंने हार्दिक पांड्या को रन आउट कराया था इसके बाद क्रिकेट फैंस काफी भड़क गए थे लेकिन रविंद्र जडेजा ने इंडिया के लिए वर्ल्ड कप 2019 में सेमीफाइनल में एक मैच विनिंग पारी खेली थी लेकिन रविंद्र जडेजा उस मैच में टीम इंडिया को मैच नहीं जीता पाए थे लेकिन उनकी पारी आज तक याद रखी जाती है,

रविंद्र जडेजा आईसीसी रैंकिंग न 01 Ravindra Jadeja icc ranking no 1

रविंद्र जडेजा घरेलू क्रिकेट में 3 बार दोहरे शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं और वह आईसीसी की रैंकिंग में अनिल कुंबले के बाद नंबर वन पर आने वाले दूसरे भारतीय बॉलर हैं

रविंद्र जडेजा रणजी ट्रॉफी Ravindra Jadeja ranji trophy

रविंद्र जडेजा का सिलेक्ट करता का ध्यान तब गया जब उन्होंने 2009 की रणजी ट्रॉफी में 42 विकेट अपने नाम किए थे

रविंद्र जडेजा की फैमिली ravindra jadeja family

रविंद्र जडेजा की फैमिली में रविंद्र जडेजा और उनके पिता हैं जबकि उनकी एक बहन भी है जिनका नाम naina जडेजा है रविंद्र जडेजा की मां की मृत्यु एक एक्सीडेंट में बहुत पहले हो चुकी है tab रविंद्र जडेजा की उम्र बहुत कम थी

रविंद्र जडेजा नेटवर्थ ravindra jadeja networth

रविंद्र जडेजा की नेटवर्थ ₹45 करोड़  है और वाह प्रतिवर्ष लगभग 12 करोड रुपए कमाते हैं,

रविंद्र जडेजा के विवाद

रविंद्र जडेजा और सुरेश रैना की एक बार काफी विवाद हुआ था जब रविंद्र जडेजा की 2 बॉल पर सुरेश रैना ने दो कैच  छोड़े थे इसके बाद रविंद्र जडेजा काफी गुस्सा हो गए थे इसी के साथ ही 2014 में रविंद्र जडेजा इंग्लैंड में एंडरसन से उलझते हुए भी नजर आए थे और 2019 विश्व कप के टाइम रविंद्र जडेजा संजय मांजरेकर के साथ भी विवादों में आए थे

रविंद्र जडेजा के पास दो घोड़े

रविंद्र जडेजा के पास दो घोड़े हैं जिनका नाम गंगा और केसरी है,

रविंद्र जडेजा पत्नी नाम Ravindra Jadeja wife name

रविंद्र जडेजा की पत्नी का नाम रीवा सोलंकी है और उन्होंने उनसे शादी 17 अप्रैल 2016 को की थी रवींद्र जडेजा की एक बच्ची भी है जिसका नाम नदियांआना है,

रविंद्र जडेजा इंस्टाग्राम फॉलोवर्स Ravindra Jadeja instagram followers

रविंद्र जडेजा के इंस्टाग्राम पर 2.4 मिलीयन फॉलोअर्स हैं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर अभी तक 357 पोस्ट शेयर की है और वाह इंस्टाग्राम पर किसी को भी फॉलो नहीं करते,

रविंद्र जडेजा ट्विटर Ravindra Jadeja twitter followers

रविंद्र जडेजा के ट्विटर पर 25 29 लाख फॉलोअर्स से और बाह  इंस्टाग्राम पर किसी को भी फॉलो नहीं करते उन्होंने ट्विटर जॉइन अगस्त 2011 में किया था,

रविंद्र जडेजा इंटरनेशनल डेब्यू करियर Ravindra Jadeja international debut ravindra jadeja stats

रविंद्र जडेजा टेस्ट करियर एंड डेब्यू  Ravindra Jadeja test debut and career

रविंद्र जडेजा ने अपना टेस्ट डेब्यू 13 दिसंबर 2012 को इंग्लैंड के खिलाफ किया था इस मैच में रविंद्र जडेजा ने 31 बॉल में 12 रन बनाए थे और 37 ओवर में 58 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए थे रविंद्र जडेजा ने दूसरी पारी में 33 ओवर में 59 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था और यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था,

रविंद्र जडेजा ने अभी तक 49 टेस्ट खेले हैं जिनकी 71 इनिंग  में उन्होंने 1869 रन बनाए हैं जबकि उनका हाईएस्ट स्कोर 100 रहा है उन्होंने एक शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं जबकि उनकी टेस्ट में बॉलिंग की बात की जाए तो उन्होंने 49 मैच की 94 इनिंग में 5246 रन दिए हैं जबकि 213 विकेट अपने नाम किए हैं उनका बेस्ट 48 रन देकर सात विकेट है,

रविंद्र जडेजा odi डेब्यू एंड करीयर Ravindra Jadeja odi debut and career

रविंद्र जडेजा ने अपना पहला ओडीआई मैच  8 फरवरी 2009 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था इस मैच में रविंद्र जडेजा ने 6 ओवर में 40 रन दिए थे जबकि उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला था और  रविंद्र जडेजा ने शानदार 60 रन की पारी खेली थी जो कि 77 बॉल में आई थी इस पारी में उन्होंने 5 चौके भी लगाए थे यह मैच  श्रीलंका ने 68 रन से जीता था

रविंद्र जडेजा ने अभी तक 168 ओडीआई मैच खेले हैं जिनकी 113 इनिंग में 2411 रन बनाए हैं उनका बेस्ट स्कोर 87 है जबकि उन्होंने 13 अर्ध शतक भी लगाए हैं रविंद्र जडेजा की बोलिंग की बात की जाए तो रविंद्र जडेजा ने 168 में इसकी 164 इनिंग में 8557 बॉल फेंकी हैं जबकि उन्होंने 188 विकेट अपने नाम किए हैं उनका बेस्ट पांच विकेट पर 36 रन है

रविंद्र जडेजा टी 20 डेब्यू एंड करियर Ravindra Jadeja t20 debut and career

रविंद्र जडेजा ने अपना T20 डेब्यू  10 फरवरी 2009 को श्रीलंका के खिलाफ किया था इस मैच में रविंद्र जडेजा ने 4 ओवर में 29 रन दिए थे जबकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था और उन्होंने वेटिंग में 5 रन बनाए थे और 9 गेंदे का सामना किया था यह मैच इंडिया ने 3 विकेट से जीता था,

रविंद्र जडेजा ने अभी तक 50 T20 मैच खेले हैं जिनकी 24 इनिंग में 270 रन बनाए हैं उनका सर्वाधिक स्कोर 44 है टी  20 की 50 इनिंग में उन्होंने 39 विकेट अपने नाम किए हैं जबकि उनका बेस्ट 48 रन देकर तीन विकेट है,

रविंद्र जडेजा आईपीएल डेब्यू एंड करियर Ravindra Jadeja ipl debut career and debut

रविंद्र जडेजा ने अपना पहला मैच पंजाब के खिलाफ खेला था और उनकी पहली टीम चेन्नई सुपर किंग्स थी  रविंद्र जडेजा ने अपने पहले मैच में 3 ओवरों में 17 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था जबकि उन्हें बैटिंग करने का मौका नहीं मिला था और यह मैच चेन्नई सुपर किंग ने 9 विकेट से जीता

रविंद्र जडेजा ने आईपीएल में 184 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 2159 रन बनाए हैं उनका सर्वाधिक स्कोर 50 है वही बात की जाए बोलिंग की तो उन्होंने 184 में इसकी 155 इनिंग में 2713 बॉल फेंकी हैं जबकि 114 विकेट अपने नाम किए हैं उनका बेस्ट 16 रन देकर पांच विकेट है,

Ravindra Jadeja Biography in Hindi आपकी राय जरूर दे 

Ravindra Jadeja Biography in Hindi दोस्तों हमने इस बायोग्राफी में Ravindra Jadeja Biography in Hindi में उनके करियर  एज इंस्टाग्राम टि्वटर फॉलोअर्स सब कुछ के बारे में बात की है अगर आपको हमारी बायोग्राफी पसंद आती है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here