rishabh pant biography in hindi,ऋषभ पंत लाइफ स्टोरी हिंदी

283

Table of Contents

rishabh pant biography in hindi,ऋषभ पंत लाइफ स्टोरी हिंदी ,age,girlfriend,sister,instagram followers ,ipl team ,networth

rishabh pant biography in hindi ऋषभ पंत मूलता रहने वाले भारत के उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार से हैं लेकिन उन्होंने अपना करियर स्टार्ट दिल्ली से किया था ऋषभ पंत की उम्र महज 23 साल है और उन्होंने 23 साल की उम्र में भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेल रखा रखा है ऋषभ पंत ने 22 अक्टूबर सन 2015 को अपने करियर का पहला मैच खेला था लेकिन ऋषभ पंत को 2016 में भारत की अंडर-19 टीम में विश्व कप के लिए चुना गया था ऋषभ पंत ने वहां पर 18 गेंद में अर्ध शतक लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे की वह बिस्फोटक बल्लेबाज हैं और वाह विकेटकीपिंग भी करते हैं आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हैं,

rishabh pant biography in hindi,ऋषभ पंत बायोग्राफी इन हिंदी

  • पूरा नाम ऋषभ राजेन्द्र पंत
  • निक नाम पंत
  • उम्र 23 साल
  • जन्म 4 अक्टूबर सन 1997
  • जन्म स्थान उत्तराखंड भारत
  • कद (Height) 5 फुट 7 इंच
  • जन्म स्थान हरिद्वार, उत्तराखंड भारत
  • बल्लेबाजी करने का तरीका लेफ्ट – हैंडेड
  • पिता राजेन्द्र पंत
  • जाति (Caste) ब्राह्मण

ऋषभ पंत शुरुवाती जीवन Rishabh Pant starting lifestory

ऋषभ पंत को खुद का नाम बनाने के लिए एक सेहर से दूसरे शहर भी गए हैं दरअसल ऋषभ पंत उत्तराखंड के हरिद्वार के रहने वाले हैं जहां पर क्रिकेट इतनी  ज्यादा सुविधा नहीं थी जिसके कारण उनके पिता हरिद्वार को छोड़कर दिल्ली शिफ्ट हो गए ऋषभ पंत जब राजस्थान क्रिकेट के दौरे पर गए थे तब उन्होंने भारत के कोच के बारे में सुना था जिनका नाम मिस्टर तारक सिन्हा और उससे  कोचिंग लेने के लिए अपने पिता को मजबूर किया दिल्ली आने के लिए,

ऋषभ पंत के पिता ऋषभ पंत की काबिलियत को काफी अच्छे से जानते थे और उनको  पता था कि ऋषभ पंत क्रिकेट में काफी अच्छे हैं इसके लिए उनके पिता ने कभी ऋषभ पंत को क्रिकेट खेलने से नहीं रोका और हरिद्वार से पंथ के लिए दिल्ली भी आ गए जहां पर उन्होंने मिस्टर तारक सिन्हा  को उनका कोच बनाया जब तारक सिन्हा  ने ऋषभ पंत को देखा और उनकी बैटिंग करने का तरीका देखा तो वह समझ गए कि यह विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में टीम इंडिया में खेल सकते हैं ऋषभ पंत धमाकेदार बल्लेबाजी के अलावा विकेटकीपर भी हैं और वह टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर बैट्समैन के नाम पर खेलते हैं ऋषभ पंत अपना आइडियल  ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बैट्समैन एडम गिलक्रिस्ट को मानते हैं,

ऋषभ पंत को एडम गिलक्रिस्ट  की तरह बल्लेबाजी करना और उनकी तरह विकेटकीपिंग करने का बहुत शौक था और बाह एडम गिलक्रिस्ट की कॉपी किया करते थे तथा उनकी तरह  लेफ्ट हैंड बैटिंग करते हैं और उनकी तरह  शॉट लगाने की प्रेक्टिस करते थे और वह उनकी तरह तेजतर्रार पारी भी खेलने की क्षमता रखते हैं ऋषभ पंत के कोच ने उन्हें एडम गिलक्रिस्ट की तरह बनने में फुल सहयोग दिया है

ऋषभ पंत वाइफ गर्लफ्रेंड नाम  Rishabh Pant girlfriend name

ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड का नाम ईशा नेगी है

ऋषभ पंत बहन नाम Rishabh Pant sister name

ऋषभ पंत की बहन का नाम साक्षी पंथ है,

ऋषभ पंत फैमिली Rishabh Pant family

ऋषभ पंत की फैमिली में उनके पापा राजेंद्र पंत उनकी मां सरोज पंथ और उनकी एक बहन साक्षी बंद है

ऋषभ पंत उम्र Rishabh Pant age

ऋषभ पंत की उम्र 23 साल है और उनका जन्म 4 अक्टूबर 1997 को हुआ था

ऋषभ पंत हाइट वेट Rishabh Pant height wait

ऋषभ पंत की हाइट 1 पॉइंट 7 मीटर है जबकि ऋषभ पंत का वजन 65 किलोग्राम है

ऋषभ पंत इंस्टाग्राम फॉलोवर्स  Rishabh Pant instagram followers

ऋषभ पंत के इंस्टाग्राम पर 3 पॉइंट 7 मिलीयन फॉलोअर्स हैं और बाह  इंस्टाग्राम पर मात्र 15 लोगों को फॉलो करते हैं ऋषभ पंत ने अभी तक 195 पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर की है,

ऋषभ पंत ट्विटर  Rishabh Pant twitter followers

ऋषभ पंत के ट्विटर पर 7  लाख फॉलोअर्स हैं और ऋषभ पंत  टि्वटर पर 28 लोगों को फॉलो करते हैं ऋषभ पंत ने ट्विटर ज्वाइन मई 2016 में किया था

ऋषभ पंत इनतेवरनेशनल डेब्यू एंड करियर Rishabh Pant international debut and career

ऋषभ पंत ने अपना ओडीआई डेब्यू  18 अगस्त 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ किया था इस मैच की पहली पारी में ऋषभ पंत ने 24 रन बनाए थे जबकि इस मैच की दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने 1 रन बनाया था यह मैच इंडिया ने 203 रन से जीता था

ऋषभ पंत ने अभी तक मात्र 13 टेस्ट मैच खेले हैं जिनकी 22 इनिंग में उन्होंने 814 रन बनाए हैं तो ऋषभ पंत का हाईएस्ट स्कोर 159 है और उन्होंने टेस्ट में दो शतक और 2 अर्धशतक भी लगाए हैं

ऋषभ पंत odi डेब्यू Rishabh Pant odi career and debut

ऋषभ पंत ने अपना odi डेब्यू  21 अक्टूबर 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था इस मैच में ऋषभ पंत  को बैटिंग करने का मौका नहीं मिला था और यह मैच टीम इंडिया ने 9 विकेट से जीता था

ऋषभ पंत ने अभी तक 16 ओडीआई मैच खेले हैं जिनकी 14 इनिंग में उन्होंने बैटिंग की है उनका सर्वाधिक स्कोर 71 रन है और ऋषभ पंत ने एक अर्ध  शतक भी लगाया है,

ऋषभ पंत टी 20 डेब्यू एंड करियर Rishabh Pant t20 debut and career

ऋषभ पंत ने अपना T20 डेब्यू 1 अगस्त 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ किया था इस मैच में ऋषभ पंत ने 3 बॉल पर 5 रन बनाए थे और यह मैच टीम इंडिया ने 75 रन से जीता था

ऋषभ पंत ने अभी तक 27 T20 मैच खेले हैं जिनकी 25 इनिंग में उन्होंने बैटिंग की है और 410 रन बनाए हैं ऋषभ पंत का हाईएस्ट स्कोर 65 है और उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाए हैं

ऋषभ पंत आईपीएल डेब्यू एंड करियर Rishabh Pant ipl team debut and career

ऋषभ पंत ने अपना आईपीएल डेब्यू  27 अप्रैल 2016 को गुजरात लायंस के खिलाफ किया था ऋषभ पंत ने इस मैच में 17 बॉल पर 20 रन बनाए थे और यह मैच उनकी टीम दिल्ली डेयरडेविल्स 1 रन से हार गई थी

ऋषभ पंत ने अभी तक आईपीएल में 68 मैच खेले हैं जिनकी 68 इनिंग में उन्होंने 2079 रन बनाए हैं ऋषभ पंत का हाईएस्ट स्कोर 128 है जबकि उन्होंने एक शतक और 12 अर्धशतक भी आईपीएल में लगाए हैं,

ऋषभ पंत आईपीएल टीम Rishabh Pant ipl team

ऋषभ पंत की आईपीएल टीम दिल्ली डेयरडेविल्स है और वह 2016 से अब तक दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हैं

ऋषभ पंत नेटवर्थ इनकम Rishabh Pant networth income

ऋषभ पंत की नेटवर्थ ₹360000000 हैं और उन्हें मंथली सैलरी लगभग ₹10000000 के आसपास मिलती है और ऋषभ पंत की आईपीएल टीम दिल्ली डेयरडेविल्स है,

ऋषभ पंत आईपीएल सेलरी  Rishabh Pant ipl selary

ऋषभ पंत को दिल्ली डेयरडेविल्स ने ₹15 करोड़ में खरीदा है और उन्हें प्रतिवर्ष दिल्ली डेयरडेविल्स ₹15 करोड़ देती  है

Rishabh Pant biography in hindi पब्लिक की राय

दोस्तों हमने इस Rishabh Pant biography in hindi में ऋषभ पंत के बारे में सब कुछ बताया है  उनके बारे में उन्हें कितनी इनकम होती है उनके टेस्ट डेब्यू  ओडीआई डेब्यू  और गर्लफ्रेंड फैमिली सब के बारे में बताया है अगर आपको हमारी बायोग्राफी अच्छी लगती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here