Sanju Samson Biography In Hindi,क्रिकेटर संजु सैमसन का जीवन परिचय

272

Sanju Samson Biography In Hindi,क्रिकेटर संजु सैमसन का जीवन परिचय,age,wife,family,international,career,instagram followers,net worth,wiki,biography,lifestory hindi

Sanju Samson Biography In Hindi वैसे तो भारत की टीम में कई बड़े-बड़े स्टार खिलाड़ी खेल चुके हैं और कई स्टार का आना बाकी है लेकिन एक ऐसा खिलाड़ी भी आया जिसने क्रिकेट की रूपरेखा बदल दी संजू सैमसंग अपनी 13 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना स्टार्ट कर दिया था और विकेटकीपर बेस्टमेन संजू सैमन ने आईपीएल T20 के चैंपियन लीग के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स के लिए अर्धसतक भी लगाया था और वह सबसे कम उम्र  में T20 में अर्ध शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं संजू सैमसन केरल के तिरुवंतपुरम से आते हैं और संजू सैमसंग अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं

Sanju Samson Biography In Hindi,wiki ,संजु सैमसन का जीवन परिचय

  • नाम संजू सेमसन 
  • माता का नाम लिजी सैमसन
  • पिता का नाम विश्वनाथ सैमसन
  • परिवार (Family) माता-पिता और एक भाई
  • पत्नी (Wife) चारुलथा
  • शैक्षणिक योग्यता (Qualification) स्नातक(B.A)
  • पेशा (Profession) क्रिकेटर
  • घरेलु टीम (Home Team) केरल
  • घरेलु टीम (Home Team) केरल
  • उम्र 26 साल 
  • जन्म 11 नवम्बर 1994

 संजू सैमन  शुरुवाती जीवन Sanju Samson starting lifestory

संजू सैमसन को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था और संजू सैमसंग का जन्म केरल के तिरुवंतपुरम में 11 नवंबर 1994 को हुआ था संजू सैमसंग के पिता केरल पुलिस में कॉन्स्टेबल थे और उनके पिता ने संजू सैमसंग का करियर बनाने के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है उन्होंने संजू सैमसंग के क्रिकेट के लिए अपनी नौकरी को भी छोड़ दी संजू सैमसंग के भाई शैली सैमसंग भी क्रिकेट खेलते हैं और संजू सैमसंग ने अपनी शुरुआती शिक्षा जोसेफ हायर सेकेंडरी स्कूल से कि और जिन्होंने संजू सैमसंग के पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट पर फोकस करना शुरू कर दिया और कोचिंग लेना  स्टार्ट कर दिया था और संजू सैमसंग ने कॉलेज की क्लास मेट से सैमसंग ने 2018 में अपनी क्लासमेट से शादी की है,

 संजू सैमन  अंडर 13 टीम Sanju Samson under 13

संजू सैमसंग का  अंडर १3 करियर काफी अच्छा रहा और उन्होंने अपने डेब्यू मैच में शतक बनाया और संजू सैमसंग का प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा और उन्होंने अंडर 13  के 5 मैच  में चार शतक बनाए हैं जो कि चार मैच में लगातार आए थे

 संजू सैमन अंडर १६ टीम Sanju Samson under 16

संजू सैमसन को केरल की अंडर 16 टीम का कप्तान बनाया गया

संजू सैमसंग को मर्चेंट ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने खूब रन  बरसाए और एक पारी में 200 रन भी बनाये इस ट्रॉफी संजू सैमन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे

संजू सैमसंग को मात्र 15 साल की उम्र में में रणजी टीम में चुन लिया गया था और उन्होंने अपना पहला मैच विदर्भ  के खिलाफ खेला था उन्होंने अपना डेब्यू बतौर विकेटकीपर बैट्समैन के तौर पर किया और सबसे कम उम्र में कप्तानी भी की और बाह रणजी की पहली टीम के सबसे कम उम्र के कप्तान का रिकार्ड भी अपने नाम

संजू सैमसंग के लगातार अच्छे प्रदर्शन का फायदा उन्हें भारत की अंडर-19 टीम में मिला और उन्हें भारत की अंडर-19 टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज चुना गया और उन्हें खेलने का मौका भी मिला

संजू सैमसंग को 2012 में एशिया कप के लिए चुना गया हालांकि यह  एक अंडर-19 टीम थी लेकिन उनका प्रदर्शन एशिया कप में बहुत ज्यादा खराब रहा  लेकिन सिलेक्ट कर्ताओं ने उन पर भरोसा जताया और 2013 कि एशिया कप में उन्हें फिर से मौका दिया गया और इस एशिया कप में संजू सैमसंग ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और फाइनल में शतक मार कर टीम इंडिया को जीत दिलाई

 संजू  सैमन वाइफ नाम  Sanju Samson wife name

संजू सैमसन की वाइफ का नाम चारुलता सैमसंग है और उनसे संजू सैमसंग ने शादी 2018 में की थी उन्होंने संजू सैमसंग के साथ ही पढ़ाई की है

 संजू सैमन फैमिली  Sanju Samson family name

संजू सैमसंग की फैमिली में संजू सैमसंग की पत्नी चारुलता सैमसंग इनके भाई शैली सैमसंग इनके फादर विश्वनाथ सैमसंग जबकि इनकी मां लीजी विश्वनाथ है,

 संजू सैमन उम्र Sanju Samson age

संजू सैमसंग की उम्र 26 साल है और उनका जन्म 11 नवंबर 1994 को केरल के तिरुवंतपुरम में हुआ था

 संजू सैमन नेटवर्थ Sanju Samson networth

संजू सैमसन की नेटवर्थ  ₹29 करोड़ है और वह 26 साल के हैं जबकि उन्हें आईपीएल में प्रतिवर्ष 8 करोड़ रुपए दिए जाते हैं जो कि राजस्थान रॉयल्स देती है,

 संजू सैमन इंस्टाग्राम फॉलोवर्स  Sanju Samson instagram followers

संजू सैमसंग के इंस्टाग्राम पर 15 लाख फॉलोअर्स है और बाह इंस्टाग्राम पर 180 लोगों को फॉलो करते हैं जबकि उन्होंने इंस्टाग्राम पर अभी तक 569 पोस्ट शेयर की है,

 संजू सैमन ट्विटर Sanju Samson twitter

संजू सैमसंग के ट्विटर पर ₹331000 फ़ोल्लोवेर्स है ट्विटर पर 53 लोगों को फॉलो करते हैं उन्होंने ट्विटर ज्वाइन दिसंबर 2011 में किया था

 संजू सैमन इंटरनेशनल डेब्यू एंड करियर Sanju Samson international career and debut

संजू सैमसंग ने अपना T20 डेब्यू 19 जुलाई 2015 को जिंबाब्वे के खिलाफ किया था और इस मैच में संजू सैमसंग ने 24 बॉल पर 19 रन बनाए थे जिसमें एक शानदार चौका शामिल है और यह मैच जिंबाब्वे ने 10 रन से जीता था,

संजू सैमसंग में अभी तक 7  T20 मैच खेले हैं जिनकी 7  इनिंग में 84 रन बनाए हैं जबकि उनका हाईएस्ट स्कोर 33 है

 संजू सैमन आईपीएल डेब्यू एंड करियर Sanju Samson ipl debut and career

संजू सैमसंग में अपना आईपीएल डेब्यू  किंग इलेवन पंजाब के खिलाफ 14 अप्रैल 2013 को खेला था इस मैच में संजू सैमसंग ने 23 बॉल में 27 रन की पारी खेली थी जिसमें 3 चौके भी लगाए थे और यह मैच राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट से जीता था और इसमें संजू सैमसंग नाबाद आए थे,

संजू सैमसंग ने  अपने आईपीएल करियर में 107 मैच खेलने हैं जिनकी 103 इनिंग में उन्होंने बैटिंग की है जिसमें उन्होंने 2584 रन बनाए हैं जबकि संजू सैमसंग का हाईएस्ट स्कोर 102 है और उन्होंने शानदार 2 शतक और 13 अर्धशतक भी लगाए हैं उनका स्ट्राइक रेट 135 का है

संजू सैमसंग को आईपीएल में सबसे पहले 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा था लेकिन संजू सैमसंग को 2012 में आईपीएल खेलने का मौका नहीं मिला जिसके बाद उन्हें आईपीएल से कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिलीज कर दिया

इसके बाद संजू सैमसंग को राजस्थान रॉयल्स ने नीलामी में खरीद लिया था और उन्होंने अपना पहला मैच पंजाब के खिलाफ खेला था और राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन को 2015 में 4  करोड़  मैं वापस खरीद लिया

लेकिन 2016 में राजस्थान रॉयल्स विवाद के कारण आईपीएल से बाहर हो गई संजू सैमसंग को न्यू टीम पुणे वारियर्स ने खरीदा था और उन्होंने 2016 17 पुणे वारियर्स के साथ खेला आईपीएल खेला है और इसी में उन्होंने अपने आईपीएल का पहला शतक लगाया था

दो हजार अट्ठारह में  rajishtan रॉयल ने वापसी की और 2018 में पुणे वारियर्स आईपीएल से बाहर हो गई जिसके बाद उन्हें संजू सैमसंग को राजस्थान रॉयल्स ने  वापस खरीद लिया और वह अब आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं और संजू सैमसंग ने 29 मार्च 2019 को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक बेहतरीन शतक लगाकर अपनी टीम को मैच जिताया था जिसमें उन्होंने 4 छक्के और 10 चौके भी लगाए थे

Sanju Samson Biography In Hindi पब्लिक की राय 

दोस्तों हमने Sanju Samson Biography In Hindi में संजू सैमसन की उम्र गर्लफ्रेंड  इंस्टाग्राम फॉलोअर्स ट्विटर उनके इंटरनेशनल डेब्यू के बारे में बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखी बायोग्राफी पसंद आती है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here