shikhar dhawan biography in hindi,शिखर धवन का जीवन परिचय

271

Table of Contents

shikhar dhawan biography in hindi,शिखर धवन का जीवन परिचय,age,wife,ipl team,career,family,networth,selary,instagram followers,test run

shikhar dhawan biography in hindi  शिखर धवन भारत की अंतरराष्ट्रीय टीम में ओपनिंग करते हैं और धवन तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हैं शिखर धवन आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं और शिखर धवन ने अपना टेस्ट डेब्यू आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2010 में किया था और उन्होंने अपने पहले ही मैच में शानदार 187 रन की पारी खेली थी जिसके बाद शिखर धवन को इस मैच में मैन ऑफ द मैच चुना गया था शिखर धवन की पत्नी का नाम आयशा है और वह आधी बंगाली और आधी ब्रिटिश है और शिखर धवन की पत्नी पहले से शादीशुदा है और वह शिखर धवन से उम्र में 10 साल बड़ी है और शिखर धवन की पत्नी आयशा के पहले से दो बच्चे भी हैं शिखर धवन की उनसे मुलाकात फेसबुक पर हुई थी

शिखर धवन को टीम में गब्बर कह कर भी पुकारते हैं उनका असली नाम शिखर धवन है लेकिन उन्हें प्यार से टीम इंडिया का गब्बर कहकर बुलाया जाता है शिखर धवन का जन्म 5 दिसंबर 1985 को दिल्ली में हुआ था

shikhar dhawan biography in hindi शिखर धवन लाइफ स्टोरी इन हिंदी

  • नाम शिखर धवन
  • उम्र 35 साल 
  • उप-नाम गब्बर      
  • राष्ट्रीयता भारतीय 
  • गृह नगर दिल्ली
  • वर्त्तमान शहर दिल्ली
  • पेशा क्रिकेटर
  • शारीरिक संरचना कद 5.11 फीट
  • वजन 71 किलो
  • शारीक आकर 40-३२-16
  • स्कूल सैंट मार्क सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल 
  • जन्म तारीख 5 दिसम्बर 1985
  • आँखों का रंग गहरा भूरा बालों का रंग काला
  • Personal Life उम्र(2020 में) 35  साल जन्म स्थान दिल्ली
  • कॉलेज ज्ञात नहीं

शिखर धवन उम्र शिखर धवन का जन्म 5 दिसंबर 1985 को दिल्ली में हुआ था और इनकी उम्र अभी के हिसाब से 35 साल है

शिखर धवन हाइट एंड वेट  shikhar dhawan height and weight

शिखर धवन की हाइट 5 फुट 11 इंच और इनका वजन 82 किलोग्राम के आसपास है

शिखर धवन जाति shikhar dhawan cast 

शिखर धवन की जाति क्षत्रिय है,

शिखर धवन शिक्षा shikhar dhawan education

शिखर धवन ने अपनी शिक्षा सेंट मार्क्स सीनियर स्कूल दिल्ली से प्राप्त कि और उन्होंने पढ़ाई 12वीं तक की है

शिखर धवन फैमिली  shikhar dhawan family

शिखर धवन की मां का नाम सुनैना धवन शिखर धवन के पिता का नाम महेंद्र पाल धवन और  शिखर धवन की बहन का नाम श्रेष्ठा धवन है

शिखर धवन पत्नी नाम उम्र  shikhar dhawan wife name and age

शिखर धवन की पत्नी का नाम आयशा धवन है और शिखर धवन से उम्र में 10 साल बड़ी है

शिखर धवन की शादी 30 अक्टूबर 2012 को उनके घर वसंत कुंज दिल्ली में हुई थी शिखर धवन के बेटे का नाम ज़ोरावर है और उनकी बेटी का नाम रिया और आलिया है

शिखर धवन रोचक तथ्य 

शिखर धवन का फेवरेट ग्राउंड लॉट्स लंदन है जबकि उनके फेवरेट क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर है खाने में उन्हें बटर चिकन पसंद है फेवरेट एक्टर आमिर खान फेवरेट मूवी रॉकी है,

शिखर धवन की कुल संपत्ति 100 करोड़ है शिखर धवन की आईपीएल इनकम 2020 में 7 करोड़ थी  शिखर धवन को एक टेस्ट मैच के 15 लाख  रुपए मिलते हैं एक वनडे मैच के ₹6 लाख  और T20 मैच के उन्हें ₹300000 मिलते हैं

शिखर धवन का जन्म पंजाबी फैमिली में दिल्ली में हुआ था शिखर धवन अपने परिवार में सबसे बड़े हैं इनकी एक छोटी बहन भी है उन्होंने अपनी पढ़ाई 12 बी तक की है शिखर धवन की उम्र जब मात्र 12 साल थी तब शिखर धवन ने क्रिकेट खेलने स्टार्ट कर दिया था

शिखर धवन ने अपना क्रिकेट करियर विकेटकीपर बैट्समैन के तौर पर स्टार्ट करने की सोची थी शिखर धवन का परिवार मूल रूप से पंजाब के लुधियाना का रहने वाला है

शिखर धवन की उम्र जब मात्र 12 साल थी तब इन्होंने अंडर 15 स्कूल के टूर्नामेंट में एक शानदार शतक लगाया था

शिखर धवन  का फेवरेट शॉर्ट कट शॉर्ट खेलना है शिखर धवन ने अपनी सबसे अच्छा प्रदसन इंडिया ब्लू के लिए की किया जिसके बाद शिखर धवन का सिलेक्शन टीम इंडिया में हुआ था

शिखर धवन को भारत की टेस्ट टीम में वीरेंद्र सहवाग की जगह टीम में चुना गया था जिसके बाद शिखर धवन ने उस मैच  में 85 गेंद में 100 रन की पारी खेली थी

शिखर धवन इंस्टाग्राम फॉलोवर्स shikhar dhawan instagram followers

शिखर धवन के इंस्टाग्राम 75 लाख फॉलोअर्स हैं और शिखर धवन मात्र 100 लोगों को फॉलो करते हैं शिखर धवन ने अभी तक इंस्टाग्राम पर 1318 पोस्ट शेयर की है

शिखर धवन ट्विटर  shikhar dhawan twitter followers  

शिखर धवन के ट्विटर पर 55 लाख फॉलोवर्स है शिखर धवन ट्विटर पर 66 लोगों को फॉलो करते हैं शिखर धवन ने ट्विटर ज्वाइन 2014 में किया था

शिखर धवन इंटरनेशनल करियर एंड डेब्यू shikhar dhawan international career and debut

शिखर धवन टेस्ट डेब्यू एंड करियर shikhar dhawan test career and debut

शिखर धवन ने अपना टेस्ट डेब्यू 14 मार्च 2013 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था और शिखर धवन ने अपने पहले टेस्ट की पहली पारी में 187 रन बनाए थे और उन्होंने इस मैच में 174 वालों का सामना किया था जिसमें 33 चौके और 2 छक्के भी लगाए थे जबकि शिखर धवन को दूसरी पारी में बैटिंग करने का मौका नहीं मिला था और यह मैच टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत लिया था

शिखर धवन ने अभी तक खेले गए 34 मैच की 58 इनिंग में 2315 रन बनाए हैं और इनका हाईएस्ट स्कोर 190 है इन्होंने 7 शतक और 5 अर्धशतक भी टेस्ट में लगाए हैं

शिखर धवन odi डेब्यू एंड करियर shikhar dhawan odi career ands debut

शिखर धवन ने अपना ओडीआई डेब्यू 20 अक्टूबर 2010 को आस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था इस मैच में शिखर धवन ने कोई भी रन नहीं बनाया था और वाह 0 रन पर आउट हो गए थे यह मैच इंडिया ने 5 विकेट से जीता था

शिखर धवन ने अपने करियर में 140 ओडीआई मैच खेले हैं जिनकी 136 इनिंग में उन्होंने 5808 रन बनाए हैं जबकि शिखर धवन का हाईएस्ट स्कोर 143 है और उन्होंने ओडीआई में 17 शतक और 30 अर्धशतक भी लगाए हैं

शिखर धवन टी20 डेब्यू shikhar dhawan t20 debut and career

शिखर धवन ने अपना T20 डेब्यू 11 जनवरी 2011 को किया था और उन्होंने अपने पहले टी-20 डेब्यू मैच में 5 रन बनाए थे और उन्होंने इस मैच में 11 वालों का सामना किया था यह मैच इंडिया ने 16 रन से जीता था

शिखर धवन ने अभी तक 63 T20 मैच खेले हैं जिनकी 62 इनिंग  में उन्होंने 1669 रन बनाए थे  शिखर धवन का हाईएस्ट स्कोर 92 है और उन्होंने 11 शतक भी लगाए हैं,

शिखर धवन आईपीएल डेब्यू एंड करियर  shikhar dhawan ipl debut and career

शिखर धवन ने अपना आईपीएल डेब्यू  19 अप्रैल 2008 को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ किया था शिखर धवन ने उसमें 41 बॉल पर 52 रन की नाबाद पारी खेली थी जिनमें 8 चौके शामिल हैं और इस मैच में शिखर धवन की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स 9 विकेट से जीत गई थी,

शिखर धवन ने अपने आईपीएल करियर में 176 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 5196 रन बनाए हैं जबकि उनका हाईएस्ट स्कोर 106 है और उन्होंने दो शतक और 41 अर्धशतक भी लगाए हैं शिखर धवन भारत की तरफ से सबसे ज्यादा अर्ध शतक लगाने वाले आईपीएल खिलाड़ी हैं और उन्होंने इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा 591 चौके भी आईपीएल में लगाए है  यह रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम है

शिखर धवन आईपीएल टीम shikhar dhawan ipl team

शिखर धवन की आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स है इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद में भी खेल चुके हैं और उन्होंने कुछ समय आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स के लिए भी खेला है

shikhar dhawan biography in hindi पब्लिक की राय 

दोस्तों हमने इस shikhar dhawan biography in hindi में शिखर धवन की उम्र इंस्टाग्राम फॉलोअर्स उनके करियर और उनकी फैमिली वाइफ सब के बारे में बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here