slice loan app se loan kaise le फुल इन्फॉर्मेशन हिंदी में

125

slice loan app se loan kaise le > दोस्तों अभी के समय में पैसा आपके लिए काफी जरूरी है क्योंकि समय ही ऐसा चल रहा है जहां सब लोग पैसे के पीछे भाग रहे हैं लेकिन पैसा कमाना थोड़ा मुश्किल हो गया है ऐसे में हमारी जरूरत भी काफी ज्यादा है जिसके कारण हमें लोन जैसी चीज करनी पड़ती है लेकिन कभी-कभी ऐसा समय भी आ

जाता है जब हम इमरजेंसी में पैसों की जरूरत पड़ जाती है और हम दोस्त या रिश्तेदारों से पैसे मांगते हैं लेकिन बुरे वक्त में ना तो दोस्त काम आते हैं ना रिश्तेदार अगर आपके पास पैसा नहीं है तो आपके लिए दोस्त या रिश्तेदार भी आपसे बुरे समय में दूर भागने लगते हैं ऐसे समय में आप लोन लेने के लिए बैंक की सोचते हैं लेकिन बैंक आपको लोन नहीं देती बैंक

ऐसे लोगों को लोन देती है जिनका क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है या जो कोई बिजनेस करते हैं अब आपके पास कोई ऑप्शन नहीं बचता अगर आप भी ऐसी स्थिति में फंस गए हैं तो slice loan एप्लीकेशन आपके लिए लेकर आया है लोन की सुविधा इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन के माध्यम से लोन ले सकते हैं यह एप्लीकेशन

आरबीआई द्वारा approved  एप्लीकेशन है आप केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद से इसमें लोन ले सकते हैं अगर आप slice loan के बारे में सारी जानकारी विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़े

slice loan app क्या है

slice loan एप्लीकेशन एक ऐप है जिसकी प्ले स्टोर पर 4.3 की रेटिंग है और उसके पास 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड है यह भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एप्लीकेशन ने अभी तक यह लाखों लोगों को लोन दे चुकी है आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल फोन पे गूगल पे की तरह भी पेमेंट भेजना या रिसीव करने के लिए यूपीआई से कर सकते हैं क्योंकि इसमें आप यूपीआई को कनेक्ट भी कर सकते हैं इसके अलावा आप इससे एक क्रेडिट कार्ड भी बनवा सकते हैं

Slicepay Card कैसे बनाए 

दोस्तों अगर आप क्रेडिट कार्ड बनवाने की सोच रहे हैं और आपको किसी बैंक के द्वारा क्रेडिट कार्ड नहीं दिया जा रहा है तब आप slice loan एप्लीकेशन के द्वारा क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं क्योंकि यह एप्लीकेशन आपको कुछ लिमिट तक का क्रेडिट कार्ड बना कर देती है जिसमें से कुछ अमाउंट को आप withdraw कर सकते हैं जबकि कुछ अमाउंट से आप

अमेजॉन फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों से प्रोडक्ट buy कर सकते हैं आप इस क्रेडिट कार्ड का बिल एक साथ भर सकते हैं अगर आपके पास एक साथ भरने की क्षमता नहीं है और आप कोई प्रोडक्ट बड़ा बाय कर लेते हैं तो आप यह ईएमआई के माध्यम से भी इस क्रेडिट कार्ड की पेमेंट कर सकते हैं

Eligibility for Slicepay Loan

slice loan से लोन लेने के लिए आपके पास कुछ योग्यताओं का होना जरूरी है जो इस प्रकार हैं

  • आपकी उम्र 21 वर्ष  और  60 वर्ष के बीच होनी चाहिए अगर आपकी उम्र 60 वर्ष से अधिक क्या और 21 वर्ष से कम है तब आप इस एप्लीकेशन से लोन नहीं ले सकते
  • आपके पास कोई इनकम का सोर्स होना चाहिए या तो आप कोई बिजनेस करते हो या फिर आप जॉब करते हो दोनों में से एक इनकम का सोर्स आपके पास होना जरूरी है
  • अगर आप स्टूडेंट हैं तो आपको प्रूफ के रूप में आपकी मार्कशीट अपलोड करनी होती है या फिर आप स्टूडेंट कार्ड भी अपलोड कर सकते हैं

Documentation for Slicepay

अगर आप slice loan से लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट का होना जरूरी है यह डॉक्यूमेंट इस प्रकार है

  1. सबसे पहले आपको आईडी प्रूफ देना होता है आप आईडी प्रूफ में आप आधार कार्ड दे सकते हैं इसके अलावा वोटर कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस को भी आईडी प्रूफ के रूप में दे सकते हैं
  2. आईडी प्रूफ देने के बाद आपको पैन कार्ड भी देना जरूरी होता है और आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड में डाटा एक समान होना चाहिए आपके अगर आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड में डाटा मैच नहीं खाता तो इस कंडीशन में आपकी केवाईसी रिजेक्ट कर दी जाती है
  3. आपके पास एक सेविंग अकाउंट का होना भी जरूरी है अगर आप slice loan पर से लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास एक सेविंग अकाउंट होना चाहिए और यह अकाउंट 3 महीने से अधिक पुराना होना चाहिए क्योंकि आपको बैंक स्टेटमेंट भी देनी होती है
  4. इसके अलावा आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए और वाह स्मार्टफोन एंड्राइड होना चाहिए और उसमें कैमरा भी होना चाहिए क्योंकि आपको इसमें एक लाइव सेल्फी खींचकर भी अपलोड करनी होती है

Slicepay merchants Partners

Amazon Uber
Flipkart Uber eat
Myntra Zomato
Jabong Swiggy
Bigbasket MakemyTrip
Pepperfry Cleartrip
Domino Bookmyshow

 

cashe se loan kaise le

Slicepay Loan कैसे Apply करे

slice loan पर से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में जाना है और वहां पर slice loan एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है डाउनलोड करने के बाद आप slice loan एप्लीकेशन को ओपन करना है और अपनी भाषा को

सेलेक्ट करना है भाषा सिलेक्ट करने के बाद आपको मोबाइल नंबर की मदद से रजिस्ट्रेशन कर लेना है इसके बाद आप लोन वाली क्षेत्र में जाएं और वहां पर डॉक्यूमेंट की मदद से केवाईसी कर सकते हैं डॉक्यूमेंट में आपको आधार कार्ड पैन

कार्ड और एक सेल्फी की जरूरत होती है इसके बाद आपका लोन पेंडिंग में चला जाता है अगर आपका लोन अप्रूव हो जाता है तो आपको कुछ मिनट बाद दी आपके अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाता है अगर आपका लोन डिस approved होता है तो आप 90 दिन के बाद फिर से लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं

slice loan app se loan kaise le final word 

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको slice loan के बारे में सारी जानकारी विस्तार से प्रदान की है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here