Umesh yadav biography in hindi-उमेश यादव जीवन स्टोरी

289

Umesh yadav biography in hindi-उमेश यादव जीवन स्टोरी हिंदी ,age,girlfriend,family,wife,instagram,test,odi,t20,ipl team net worth

Umesh yadav biography in hindi–  दोस्तों आज हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उनका नाम है उमेश यादव उमेश यादव एक ऐसा नाम है जिसने टीम इंडिया के लिए बेहतरीन गेंदबाजी करके कई मुकाबलों में जीत दर्ज करवाई है उमेश यादव 2008 से बिदर्भ  के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और उन्होंने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू  2010 में जिंबाब्वे के खिलाफ किया था उमेश यादव 2015 के आईसीसी वर्ल्ड कप में इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं उमेश यादव का जन्म को 25 अक्टूबर 1987  में हुआ था,

Umesh yadav biography in hindi-उमेश यादव जीवन स्टोरी

  • नाम उमेश यादव 
  • उम्र ३४ साल 
  • वाइफ तान्या यादव 
  • आईपीएल टीम RCB 
  • देश इंडिया 
  • घर नागपुर 
  • जन्म तिथि 25 अक्टूबर 1987

उमेश यादव के पिता का नाम तिलक यादव है और बात की जाए उमेश यादव की मां की तो उमेश यादव की मां का नाम किशोरी देवी है उमेश यादव के परिवार में उनके दो बड़े भाई भी हैं उमेश यादव उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव देवरिया के रहने वाले हैं उमेश यादव के पिता वहां पर एक माइंस में काम करते थे उमेश यादव का शरीर काफी फिट रहा है शुरू से ही क्योंकि उमेश यादव आर्मी और पुलिस की तैयारी कर रहे थे जिसके कारण  न शरीर को फिट रखते हैं,

 उमेश यादव वाइफ नाम  Umesh yadav  wife name

उमेश यादव की पत्नी का नाम तान्या  है और उमेश यादव ने उनसे शादी 23 मई 2013 को दिल्ली में की है उमेश यादव की पत्नी एक फैशन डिज़ाइनर हैं,

 उमेश यादव उम्र Umesh yadav  age

उमेश यादव का जन्म 25 अक्टूबर 1987 को नागपुर महाराष्ट्र में हुआ था और उमेश यादव की उम्र 2020 के हिसाब से लगभग 33 साल है

 उमेश यादव आईपीएल टीम Umesh yadav  ipl team

उमेश यादव आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी आईपीएल खेल चुके हैं आईपीएल में  चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हैं बिदर्ब के लिए उमेश यादव लगातार घरेलू क्रिकेट खेलते हैं,

उमेश यादव का पढ़ाई में शुरू से ही मन नहीं लगता था और उन्होंने कभी भी पढ़ाई कोई अहमियत नहीं दी और उमेश यादव ने अपनी पढ़ाई हाई सेकेंडरी स्कूल कंप्लीट करने के बाद छोड़ दी क्योंकि उनका मन क्रिकेट स्पोर्ट्स में लगता था उमेश यादव ने अपना घर नागपुर महाराष्ट्र में लिया है उमेश यादव की नेटवर्थ  की बात की जाए तो उनकी 2 मिलियन डॉलर नेटवर्थ है,

 उमेश यादव शुरुबाति जीवन Umesh yadav  lifestory

उमेश यादव विदर्भ की तरफ से पहले ऐसे खिलाड़ी बने जिन्होंने टीम इंडिया के लिए टेस्ट खेला है उमेश यादव के पिता एक खदान में  काम करते हैं और उमेश यादव का पालन पोषण नागपुर में हुआ है उमेश यादव अपने करियर के शुरुआती दिनों में पुलिस में जाना चाहते थे उमेश यादव ने अपना शुरुआती करियर टेनिस बॉल से प्रैक्टिस कर के किया है उमेश यादव जिस बिदर्भ के लिए क्रिकेट खेलते हैं वह काफी पिछड़ा हुआ है और उमेश यादव मात्र एक ऐसे  खिलाड़ी है जो बिदर्भ  के बाद टेस्ट टीम इंडिया के लिए खेलें है ,

 उमेश यादव होम टाउन Umesh yadav  hometown

उमेश यादव का होम टाउन नागपुर है और उमेश यादव नागपुर में ही पहले वाली हैं और उनका घर भी नागपुर में ही है

 उमेश यादव इंस्टाग्राम फॉलोवर्स Umesh yadav  instagram followers

उमेश यादव के इंस्टाग्राम पर 1800000 फॉलोअर्स हैं और भाई 127 लोगों को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं उन्होंने खबर लिखे जाने तक इंस्टाग्राम पर 648 पोस्ट शेयर की है

 उमेश यादव ट्विटर Umesh yadav  twitter

उमेश यादव के ट्विटर पर 2600000 फॉलोअर्स हैं और उन्होंने ट्विटर ज्वाइन जून 2011 में किया था उमेश यादव ट्विटर पर 48 लोगों को फॉलो करते हैं

 उमेश यादव इंटरनेशनल करियर international career

 उमेश यादव टेस्ट डेब्यू Umesh yadav  test career and  debut 

उमेश यादव ने अपना टेस्ट डेब्यू  6 नवंबर 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था उन्होंने अपने पहले टेस्ट डेब्यू मैच में 19 ओवर में 52 रन देकर कोई विकेट नहीं मिला था जबकि उन्हें टेस्ट की दूसरी पारी में 7 ओवर में 36 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए थे और यह मैच इंडिया ने 5 विकेट से जीता था.

 उमेश यादव odi डेब्यू Umesh yadav odi career and debut

उमेश यादव ने अपना ओडीआई डेब्यू  28 मार्च 2010 को जिम्बाबे  के खिलाफ किया था उमेश यादव ने इस मैच में 8 ओवर में 48 रन दिए थे जबकि उन्हें इस मैच में कोई भी विकेट नहीं मिला था उमेश यादव ने अभी तक 75 वनडे मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 106 विकेट अपने नाम किए हैं जबकि उनका बेस्ट 4 विकेट पर 31 रन है

 उमेश यादव टी20 डेब्यू Umesh yadav t20 career and debut

उमेश यादव ने अपना T20 डेब्यू  7 अगस्त 2012 को श्रीलंका के खिलाफ किया था और उमेश यादव ने अपने पहले टी-20 मैच में 3 ओवर में 24 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था और यह मैच इंडिया ने 39 रन से जीत लिया था उमेश यादव ने अभी तक मात्र सात T20 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 9 विकेट अपने नाम किए हैं उनका बेस्ट 19 रन देकर दो विकेट है,

 उमेश यादव आईपीएल डेब्यू Umesh yadav  ipl career and debut

उमेश यादव ने अपना आईपीएल डेब्यू  19 मार्च 2010 को किया था और इस मैच में उमेश यादव ने 4 ओवर में 38 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था और यह मैच चेन्नई सुपर किंग ने 5 विकेट से जीता था उमेश यादव अभी तक खेले गए आईपीएल करियर में उन्होंने 121 मैच खेले हैं जिनमें उन्हें 119 विकेट मिले हैं जबकि उनका बेस्ट 24 रन देकर चार विकेट है और उनकी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है

 उमेश यादव की कुछ रोचक बाते 

उमेश यादव से जुड़ी कुछ खास बातें टीम इंडिया के स्टार बॉलर उमेश यादव ने पढ़ाई केवल 12वीं तक की है लेकिन उन्होंने कभी भी बाद में पढ़ने का मन नहीं बनाया और उन्होंने ग्रेजुएशन कंप्लीट नहीं कि उमेश यादव जब 2010 में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल रहे थे तभी उनको उनकी हाल की पत्नी मिली और उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई इसके कुछ समय बाद उन्होंने तान्या से शादी कर ली और तान्या उनकी वाइफ है उमेश यादव जब भी टाइम मिलता है माता पिता से मिलने जरूर जाते हैं और  उमेश यादव माता-पिता के काम में हाथ  बताते हैं उमेश यादव का परिवार पेशे से मजदूरी करता था लेकिन उमेश यादव की लगातार कोशिशें नाकाम होने के बाद उन्हें एक सक्सेसफुल क्रिकेटर बना दिया

Umesh yadav biography in hindi-के बारे में आपकी राय जरूर दे 

दोस्तों हमने इस बायोग्राफी में उमेश यादव की गर्लफ्रेंड उम्र  आई पी एल टीम नेटवर्थ  इंस्टाग्राम फॉलोअर्स टि्वटर फॉलोअर्स सब के बारे में बताया है अगर आपको हमारी बायोग्राफी पसंद आती है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और हमें कमेंट करके बताएं कि आपको यह बायोग्राफी कैसी लगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here