Virat Kohli biography in Hindi विराट कोहली जीवनी हिंदी में

7739

>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>

Table of Contents

Virat Kohli biography in Hindi विराट कोहली जीवनी हिंदी में age,wife,family,ipl team,instagram followers ,twitter followers,total run,net worth,award,education

Virat Kohli biography in Hindi एक समय ऐसा था कि जब टीम इंडिया में सचिन तेंदुलकर खेला करते थे और उस समय उन्हें क्रिकेट का भगवान  कहा जाता था  किसी भी खिलाड़ी को उनके जैसा खेलना लगभग नामुमकिन था लेकिन विराट कोहली एक ऐसा नाम है जो सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड तोड़ने के बहुत करीब है और कभी किसी ने सोचा भी नहीं था कि सचिन तेंदुलकर के बाद टीम इंडिया में एक ऐसा खिलाड़ी भी आएगा जो लगातार अच्छा प्रदर्शन करेगा और सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड तोड़ने के इतने करीब तक पहुंच जाएगा हम केवल सचिन तेंदुलकर महेंद्र सिंह धोनी को महान मानते थे लेकिन विराट कोहली ने ऐसी धारणा को गलत साबित कर दिया और विराट कोहली इनसे भी अच्छा परफॉर्मेंस कर रहे हैं और वह फिलहाल  भारत की टीम के तीनों फॉर्मेट के कप्तान है,

विराट कोहली ने भारतीय टीम को एक नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है और उन्होंने भारतीय टीम को बुलंदियों तक पहुंचाया जहां तक महेंद्र सिंह धोनी भी नहीं ले जा पाए थे उन्होंने आस्ट्रेलिया को आस्ट्रेलिया की सर जमी पर जाकर टेस्ट सीरीज हराई  है और वहां ऐसा करने वाले  भारत के  पहले कप्तान हैं विराट कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हैं वह कप्तानी करते हैं लेकिन उनकी टीम बेंगलुरु का प्रदर्शन खराब रहा है,

Virat Kohli biography in Hindi विराट कोहली जीवनी हिंदी में

  • नाम विराट कोहली 
  • विराट कोहली की उम्र : 32 साल 
  • विराट कोहली की कुल
  • संपत्ति 40 मिलियन से भी अधिक
  • लंबाई 5’7”, 05 फिट 9 इंच (1.75)
  • पत्नी :अनुष्का शर्मा (बॉलीवुड अभिनेत्री)
  • विराट कोहली का धर्म हिन्दू 
  • विराट कोहली की जाति खत्री
  • वनडे पदार्पण 18 अगस्त 2008 vs श्रीलंका
  • टेस्ट में पदार्पण 20 जून 2011 vs वेस्टइंडीज
  • टी 20 पदार्पण :12 जून 2010 vs जिम्बाब्वे
  • निकनेम चीकू
  • जन्म 05 नवम्बर 1988

Virat Kohli biography in Hindi

 विराट कोहली शुरुबाति जीवन Virat Kohli life story hindi

विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को हुआ था विराट  कोहली का पूरा नाम  विराट कोहली है  उनका जन्म स्थान दिल्ली है वहीं उनका निक नाम  चीकू है इस नाम से उन्हें महेंद्र सिंह धोनी बुलाते थे विराट कोहली की मां का नाम सरोज कोहली है जबकि उनके पिता का नाम प्रेम जी कोहली है विराट  कोहली की वाइफ का नाम अनुष्का शर्मा है और वह बॉलीवुड में एक अभिनेत्री हैं

 विराट कोहली फैमिली Virat Kohli family

विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली की एक पंजाबी फैमिली में हुआ था विराट  कोहली के पापा एक क्रिमिनल एडवोकेट थे  वाह अब इस दुनिया में नहीं है जबकि उनकी  मां सरोज कोहली  एक हाउसवाइफ है विराट कोहली के एक भाई और एक बहन नहै  बड़े भाई का नाम विकास है भाई उनकी बहन का नाम भावना है,

 विराट कोहली का बचपन   > Virat Kohli biography in Hindi 

विराट कोहली को बहुत छोटी उम्र से क्रिकेट खेलने का शौक था और जब  उनकी उम्र मात्र 7 साल थी तब से उन्होंने क्रिकेट की प्रेक्टिस करना स्टार्ट कर दिया था और उन्होंने ट्रेंनिंग भी लेना शुरू कर दिया था

भारत के स्टार  बेस्ट मैन विराट कोहली की शिक्षा भारती पब्लिक स्कूल दिल्ली से हुई है विराट कोहली को पढ़ने लिखने का ज्यादा शौक नहीं था और उनका सारा ध्यान क्रिकेट पर रहता था  विराट कोहली की  क्रिकेट में दिलचस्पी को देखते हुए विराट कोहली के पिता ने मात्र 9 साल की उम्र में विराट कोहली को एक क्रिकेट क्लब में दाखिला दिलवा दिया था

 विराट कोहली शिक्षा Virat Kohli education

विराट कोहली  सारा ध्यान क्रिकेट पर था इसके कारण उन्होंने मात्र 12 बी  तक पढ़ाई की है और इसके बाद उन्होंने पढ़ाई को अलविदा कह दिया और अपना सारा ध्यान क्रिकेट पर लगा दिया

 विराट कोहली uner 19 वर्ल्डकप  Virat Kohli under 19

विराट कोहली ने साल 2002 में अंडर 15 प्रतियोगिता खेली थी इसके बाद विराट कोहली ने सन 2006 में अंडर-17 में चुने गए थे और इसके बाद विराट कोहली को अंडर-19 टीम में सन 2008 में चुना गया था

विराट कोहली अंडर-19 टीम के कप्तान बनकर वर्ल्ड कप खेलने गए थे और उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को वर्ल्ड कप का खिताब भी जितवाया था टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ 2011 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में जीत दर्ज की थी इसके बाद विराट कोहली का नाम चर्चा में आने लगा था और भारत को एक नया खिलाड़ी मिलने वाला था,

 विराट कोहली अवार्ड Virat Kohli award

विराट कोहली को 2012 में उनके बेहतरीन खेल की बदौलत आईसीसी ओडीआई ऑफ द ईयर चुना गया था वहीं विराट कोहली को 2012 में पीपल्स चॉइस अवॉर्ड भी मिला था उन्हें 2017 में आई बी एन इंडियन ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला था वहीं विराट कोहली को 2013 में अर्जुन अवार्ड मिला था इसके साथ उन्हें 2017 में भारत का सर्वोच्च पदम श्री अवार्ड से नवाजा गया था

 विराट कोहली शादी Virat Kohli marrige

विराट कोहली की शादी दिसंबर 2017 में अनुष्का शर्मा के साथ हुई थी और अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की कॉपी बड़ी स्टार हैं उन्होंने 3 साल तक अनुष्का शर्मा को डेट किया था इसके बाद उन्होंने दिसंबर 2017 में अनुष्का शर्मा से शादी कर ली

 विराट कोहली इंटरनेशनल डेब्यू Virat Kohli international debut and career

 विराट कोहली odi डेब्यू और करियर  Virat Kohli odi career and debut

विराट कोहली ने अपना ओडीआई डेब्यू  2008 में श्रीलंका के खिलाफ किया था और विराट कोहली ने अपने पहले मैच में 12 रन बनाए थे इस मैच में कोहली ने 22 गेंदों का सामना किया था और एक शानदार चौका लगाया था यह मैच इंडिया 8 विकेट से हार गई थी विराट कोहली ने अभी तक 251 वनडे खेले हैं जिनकी 242 इनिंग में उन्होंने 12040 रन बनाए हैं उनका हाईएस्ट स्कोर 183 है जबकि उन्होंने 45 शतक और 50 अर्धशतक लगाए हैं

 विराट कोहली टेस्ट डेब्यू एंड करियर Virat Kohli test  career and debut

विराट कोहली ने अपना टेस्ट डेब्यू  30 जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था और इस टेस्ट में विराट कोहली ने पहली पारी में 4 रन बनाए थे और 10 गेंदों का सामना किया था जबकि विराट कोहली ने इस मैच की दूसरी पारी में  15 रन बनाए थे और उन्होंने 54 गेंदों का सामना किया था जिसमें दो शानदार चौके भी लगाए थे विराट कोहली ने अभी तक खेले गए अपने 87 टेस्ट की 147 इनिंग में 7318 रन बनाए हैं जबकि उनका हाईएस्ट स्कोर 254 है  इस दौरान उन्होंने 27 शतक और 7 दोहरे सटक और 23 अर्धशतक भी लगाए हैं  विराट कोहली ने 87 मैच की 11 इनिंग में बॉलिंग की है लेकिन अभी तक कोई भी विकेट टेस्ट में नहीं मिला है,

 विराट कोहली टी20 डेब्यू और करियर Virat Kohli t20 career and debut

विराट कोहली ने अपना T20 डेब्यू 12 जून 2010 में किया था उन्होंने अपना पहला t20 जिंबाब्वे के खिलाफ खेला था और उन्होंने अपने पहले टी20 मैच में 21 बॉल में 26 रन बनाए थे और वह इस मैच में नाबाद आए थे विराट कोहली ने इस मैच में एक चौके के साथ जीत दर्ज की थी और यह मैच टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत लिया था विराट कोहली ने अभी तक 84 T20 मैच खेले हैं जिनकी 79 इनिंग में उन्होंने 2928 रन बनाए हैं जबकि उनका हाईएस्ट स्कोर 94 है और उन्होंने अभी तक T20 में 25 अर्धशतक लगाए हैं

 विराट कोहली आईपीएल डेब्यू एंड करियर Virat Kohli ipl career and debut > Virat Kohli biography in Hindi 

विराट कोहली ने अपना पहला आईपीएल मैच 18 अप्रैल सन 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेला था कोहली शुरू से ही  बेंगलुरु में खेलते हैं और विराट कोहली ने इस मैच में 1 रन बनाया था 5 गेंदों का सामना किया था और यह मैच बेंगलुरु 140 रन से हार गई थी यह आईपीएल के इतिहास का पहला मैच था विराट कोहली ने अभी तक आईपीएल में 192 मैच खेले हैं जबकि उन्होंने 5878 रन बनाए हैं जिनमें उनका सर्वाधिक स्कोर 113 है और उन्होंने 40 अर्धशतक और 5 शतक लगाए हैं,

 विराट कोहली आईपीएल टीम Virat Kohli ipl team > Virat Kohli biography in Hindi 

विराट कोहली रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के लिए कैप्टन है और विराट कोहली 2008 से अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हैं विराट कोहली की उम्र 32 साल है और उनका जन्म 1988 में 5 नवंबर को हुआ था

 विराट कोहली हाइट Virat Kohli height

विराट कोहली की हाइट 5 फुट 9 इंच सेंटीमीटर  इनकी  175 सेंटीमीटर है

 विराट कोहली आई सी सी  रैंकिंग Virat Kohli icc ranking

विराट कोहली आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर दो पर है वनडे रैंकिंग में नंबर एक और T20 रैंकिंग में नंबर 7 पर है

 विराट कोहली इंस्टाग्राम फॉलोवर्स Virat Kohli instagram followers

विराट कोहली के  इंस्टाग्राम पर एशिया में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले हैं एशिया के 60 देशों में विराट कोहली से

ज्यादा फॉलोअर्स किसी के पास नहीं है विराट कोहली के पास 85 मिलीयन फॉलोअर्स हैं जबकि वाह 198 लोगों को फॉलो करते हैं विराट कोहली ने अभी तक इंस्टाग्राम पर 1106 पोस्ट शेयर की हैं और वाह  इंस्टाग्राम पर एशिया के सबसे पॉपुलर पर्सन है,

 विराट कोहली ट्विटर फॉलोवर्स Virat Kohli twitter followers

विराट कोहली के ट्विटर पर भी 40 मिलीयन फॉलोअर्स हैं जबकि वह  ट्विटर पर मात्र 64 लोगों को फॉलो करते हैं विराट कोहली ने ट्विटर ज्वाइन 2009 में किया था

 विराट कोहली वाइफ नाम Virat Kohli wife name

विराट कोहली की फैमिली में उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा सिस्टर भावना कोहली फादर प्रेम कोहली और भाई विकास कोहली हैं,

 विराट कोहली टोटल रन Virat Kohli total

विराट कोहली के ओडीआई में 12040 रन जबकि उनके टेस्ट में 7318 रन और उनके T20 में 2928 रन है,

 विराट कोहली टोटल शतक Virat Kohli total shatak

विराट कोहली के वनडे में 43 सेंचुरी हैं जबकि उनकी टेस्ट में 27 सेंचुरी है और उनकी T20 में अभी तक कोई भी सेंचुरी नहीं है उन्होंने अभी तक टोटल 70 इंटरनेशनल सेंचुरी लगाई है,

 विराट कोहली नेटवर्थ Virat Kohli networth

विराट कोहली की नेटवर्क 900 करोड़ रुपए है ,

Virat Kohli biography in Hindi आपकी राय जरूर दे 

दोस्तों हमने इस Virat Kohli biography in Hindi में विराट कोहली के बारे मे फॉलोअर्स इंस्टाग्राम फॉलोअर्स उनके odi करियर टेस्ट करियर के बारे में सब कुछ बताया है अगर आपको बायोग्राफी पसंद आती है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको बायोग्राफी कैसी लगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here